बेंगलुरु एयरपोर्ट पर होगी आधार कार्ड से एंट्री
बेंगलुरु एयरपोर्ट पर जल्द ही आधार कार्ड के जरिए यात्रियों को एंट्री और बोर्डिंग पास मिलने लगेगा। यह सुविधा यात्रियों के लिए दिसंबर 2018 से शुरू की जायेगी।
बंगलूरू: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर जल्द ही आधार कार्ड के जरिए यात्रियों को एंट्री और बोर्डिंग पास मिलने लगेगा। यात्रियों को यह सुविधा दिसंबर 2018 से मिलनी शुरु होगी। इस सुविधा की सबसे खास बात यह है कि इसके लिए यात्रियों को किसी तरह के डॉक्यूमेंट्स अपने साथ ले जाने की जरूरत नहीं है।
यह भी पढ़ें |
सुप्रीम कोर्ट: आधार कार्ड को सरकारी योजनाओं के लिए जरूरी नहीं बना सकती सरकार
बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने कहा है कि आधार बेस्ड सिस्टम से यात्रियों की एंट्री से लेकर के बोर्डिंग गेट तक पहुंचने में केवल 10 मिनट का समय लगेगा। फिलहाल इस प्रोसेस को पूरा करने में आधा घंटे से ज्यादा का समय लगता है।
यह भी पढ़ें |
SC ने केंद्र सरकार को लगाई फटकार, पूछा- आदेश के बाद भी क्यों अनिवार्य किया आधार कार्ड?
इस बारे में एविएशन सेक्रेटरी आरएन चौबे ने बताया कि ऐसा होने के बाद हर यात्री को चेकिंग पर सिर्फ बायोमेट्रिक प्रोसेस से गुजरना होगा। इतना ही नहीं, उन्हें अपने टिकट को दिखाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।