Bengal Police: ईडी अधिकारियों पर हमले की सीबीआई और बंगाल पुलिस का संयुक्त दल करेगा जांच

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पांच जनवरी को संदेशखाली में तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख के परिसर की तलाशी के लिए गये प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर हुए हमले की जांच के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और पश्चिम बंगाल पुलिस का संयुक्त विशेष जांच दल गठित करने का बुधवार को आदेश दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 17 January 2024, 5:56 PM IST
google-preferred

कोलकाता: कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पांच जनवरी को संदेशखाली में तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख के परिसर की तलाशी के लिए गये प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर हुए हमले की जांच के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और पश्चिम बंगाल पुलिस का संयुक्त विशेष जांच दल गठित करने का बुधवार को आदेश दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक न्यायमूर्ति जय सेनगुप्ता ने निर्देश दिया कि उच्च न्यायालय इस जांच की निगरानी करेगा और जांच दल इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख 12 फरवरी को जांच पर प्रगति रिपोर्ट पेश करेगा।

उच्च न्यायालय ने कहा कि सीबीआई के पुलिस अधीक्षक रैंक के एक अधिकारी और इस्लामपुर पुलिस जिले के पुलिस अधीक्षक जसप्रीत सिंह संयुक्त रूप से इस एसआईटी की अगुवाई करेंगे तथा सीबीआई इस जांच दल के लिए पुलिस अधीक्षक रैंक के अपने अधिकारी का नाम बृहस्पतिवार तक दे देगी।

ईडी अधिकारी पश्चिम बंगाल में राशन वितरण घोटाला मामले में धन के लेन देन की जांच के सिलसिले में उत्तरी 24 परगना जिले के संदेशखाली में शाहजहां शेख के घर तलाशी के लिए पहुंचे थे, उसी दौरान उन पर भीड़ ने हमला किया था।

 

Published : 
  • 17 January 2024, 5:56 PM IST

Advertisement
Advertisement