बंगाल के राज्यपाल ने पंडित अजय चक्रवर्ती, इसरो, विश्व भारती को ‘दुर्गा भारत सम्मान’ प्रदान किया

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने शास्त्रीय गायक एवं संगीतकार पंडित अजय चक्रवर्ती को संगीत के क्षेत्र में तथा केंद्रीय विश्वविद्यालय विश्व भारती को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए ‘दुर्गा भारत सम्मान’ प्रदान किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 October 2023, 10:38 AM IST
google-preferred

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने शास्त्रीय गायक एवं संगीतकार पंडित अजय चक्रवर्ती को संगीत के क्षेत्र में तथा केंद्रीय विश्वविद्यालय विश्व भारती को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए ‘दुर्गा भारत सम्मान’ प्रदान किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बृहस्पतिवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, बोस ने ‘गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स’ के अलावा भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन को भी हाल के उसके सफल ‘चंद्रयान’ मिशन के लिए पुरस्कार प्रदान किया है। यह पुरस्कार पहली बार दिया जा रहा है।

सभी चारों को मंगलवार को पुरस्कार स्वरूप एक-एक लाख रुपये नकद, एक पट्टिका और एक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

 

No related posts found.