स्मिथ: हमारी टीम के लिए सबसे सही हैं स्टोक्स

राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के कप्तान स्टीव स्मिथ का कहना है कि इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन स्टोक्स उनकी टीम के लिए सबसे सही खिलाड़ी हैं।

Updated : 2 May 2017, 1:43 PM IST
google-preferred

पुणे: राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के कप्तान स्टीव स्मिथ का कहना है कि इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन स्टोक्स उनकी टीम के लिए सबसे सही खिलाड़ी हैं। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 39वें मैच में पुणे ने गुजरात लायंस को पांच विकेट से हराया। 

यह भी पढ़ें: स्मिथ: गेंदबाजी में किए गए बदलाव कारगर साबित हुए

इस मैच में स्टोक्स ने 103 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलकर पुणे की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। स्टोक्स की प्रशंसा करते हुए स्मिथ ने कहा, “उन्होंने बहुत अच्छे से बल्लेबाजी की। जिस स्थान पर वह हैं और जिस तरह से वह खेले, उससे हम बेहद खुश हैं।

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2017: पुणे ने बेंगलुरू को 27 रनों से हराया

यह एक शानदार पारी थी। टीम पर दबाव था, लेकिन उन्होंने खेल को सही समय पर संभाल लिया। स्टोक्स शुरुआत से ही कहते आए हैं कि वह अपने प्रदर्शन के तर्ज पर खुद को तोलते हैं।

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2017: गेल और कोहली ने बेंगलोर को दिलाई जरूरी जीत

स्मिथ ने कहा, “हमारी शुरुआत अच्छी नहीं थी। महेंद्र सिंह धौनी और स्टोक्स ने पारी को संभाला। मैदान पर बड़े शॉट मारपना आसान है और स्टोक्स ने इसका अच्छा फायदा उठाया। हमारे गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रयास किया और गुजरात को 160 पर रोका। लॉकी फग्र्यूसन का दुर्भाग्य था कि वह इस मैच में शामिल नहीं हो पाए।" (एजेंसी)

Published : 
  • 2 May 2017, 1:43 PM IST

Related News

No related posts found.