BELTRON भर्ती 2019: ऑफिस असिस्टेंट, रिसेप्शनिस्ट समेत कई पदों पर निकली हैं भर्तियां, 14 फरवरी तक करें आवेदन
बेलट्रॉन ने ऑफिस असिस्टेंट व रिसेप्शनिस्ट समेत अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। डाइनामाइट न्यूज में जानिए पूरी डिटेल..
नई दिल्ली: बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (बेलट्रॉन) ने ऑफिस असिस्टेंट और रेसेप्शनिस्ट समेत कई अन्य पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये सभी भर्तियां कॉनट्रेक्ट के आधार पर होंगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। योग्य उम्मीदवार 14 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण
कुल पर: 29
चीफ अकाउंट ऑफिसर: 1 पद
अकाउंट ऑफिसर: 2 पद
अकाउंटेंट असिस्टेंट: 4 पद
मैनेजर (पीएमयू, पीएमयू (आईपीआर): 2 पद
असिस्टेंट मैनेजर: 1 पद
प्रोग्राम/प्रोजेक्ट एग्जीक्यूटिव: 12 पद
रिसेप्शनिस्ट: 1 पद
स्टोर कीपर: 1 पद
ऑफिस असिस्टेंट/असिस्टेंट: 5 पद
शैक्षणिक योग्यता
चीफ एकाअंट ऑफिसर पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या शिक्षा संस्थान से सीए/आईसीडब्ल्यूए/एमबीए (फाइनेंस) के साथ-साथ प्रासंगिक अनुभव। सभी पदों के लिए अनुभव होना ज़रूरी है। योग्यता संबंधी संपूर्ण जानकारी के लिए बेलट्रॉन की आधिकारिक वेबसाइट http://www.bsedc.bihar.gov.in/ पर जाकर ‘details of recruitment’ पर क्लिक करें।
यह भी पढ़ें |
एलआईसी और ईपीएफओ समेत कई विभागों में करें आवेदन, यह है आखिरी तारीख
उम्र सीमा
अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग उम्र सीमा रखी गई है:
पद अधिकतम उम्र
चीफ अकाउंट ऑफिसर 57
अकाउंट ऑफिसर 40
अकाउंटेंट असिस्टेंट 35
मैनेजर (पीएमयू, पीएमयू (आईपीआर) 45
असिस्टेंट मैनेजर 35
प्रोग्राम/प्रोजेक्ट एग्जीक्यूटिव 35
रिसेप्शनिस्ट 35
स्टोर कीपर 35
ऑफिस असिस्टेंट/असिस्टेंट 35
यह भी पढ़ें: बिहार PHED विभाग में जूनियर इंजीनियर की निकली बंपर भर्ती.. ऐसे करें आवेदन
चयन प्रक्रिया
चीफ एकाउंट्स ऑफिसर एवं मैनेजर (पीएमयू, पीएमयू (आईपीआर)) पदों के अलावे सभी पदों के लिए अंतिम चयन लिखित (सीबीटी) परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा।
यह भी पढ़ें |
सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका..इस विभाग में नॉन टीचिंग पदों पर निकली है वैंकैसी
कैसे करें आवेदन
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (बेलट्रॉन) की आधिकारिक वेबसाइट http://www.bsedc.bihar.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: यंग प्रोफेशनल एवं आईटी कंसल्टेंट के लिए निकली बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 15 जनवरी, 2019
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 14 फरवरी, 2019