

मध्य सीरिया में आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट ने शुक्रवार को हमला किया। मध्य सीरिया के दो गांव में हमला होने से 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई।
बेरूतः आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट ने शुक्रवार को मध्य सीरिया पर आतंकी हमला किया। आतंकियों ने हमा प्रांत के दो गांव को अपना निशाना बनाया। सरकार के नियंत्रण वाले गांव अकरेब और अल मबुजेह में हमला किया। हमले में 50 से ज्यादा लोग घायल हैं।
निगरानी समूह ने कहा कि प्रांत के पूर्वी हिस्से के दो गांवों में तड़के हुए हमले के दौरान आईएस के 15 आतंकी भी मारे गए।
हमले में 15 आम नागरिक और 27 सरकार के समर्थकों की मौत हुई। इसके अलावा 10 शवों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। खबरों के मुताबिक अधिकतर नागरिकों के सिर काट दिए गए। आईएस ने पूरे अकरेब गांव और अल मबुजेह के एक हिस्से पर कब्जा कर लिया।
No related posts found.