ISIS का हमला, मध्य सीरिया में 50 से अधिक लोगों की मौत

डीएन संवाददाता

मध्य सीरिया में आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट ने शुक्रवार को हमला किया। मध्य सीरिया के दो गांव में हमला होने से 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई।

श्रोत इंटरनेट
श्रोत इंटरनेट


बेरूतः आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट ने शुक्रवार को मध्य सीरिया पर आतंकी हमला किया। आतंकियों ने हमा प्रांत के दो गांव को अपना निशाना बनाया। सरकार के नियंत्रण वाले गांव अकरेब और अल मबुजेह में हमला किया। हमले में 50 से ज्यादा लोग घायल हैं।

यह भी पढ़ें | अमेरिका ने सीरिया पर किया हमला, मिसाइलें दाग कर दी चेतावनी

निगरानी समूह ने कहा कि प्रांत के पूर्वी हिस्से के दो गांवों में तड़के हुए हमले के दौरान आईएस के 15 आतंकी भी मारे गए।

यह भी पढ़ें | इराक में घुसने का प्रयास कर रहे इस्‍लामिक स्‍टेट के पांच आतंकवादी ढेर

हमले में 15 आम नागरिक और 27 सरकार के समर्थकों की मौत हुई। इसके अलावा 10 शवों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। खबरों के मुताबिक अधिकतर नागरिकों के सिर काट दिए गए। आईएस ने पूरे अकरेब गांव और अल मबुजेह के एक हिस्से पर कब्जा कर लिया।










संबंधित समाचार