महराजगंज: लोकसभा चुनाव से पहले फूटा ग्रामीणों का आक्रोश, पोस्टर-बैनर लेकर पहुंचे DM ऑफिस, जानिए पूरा मामला
महराजगंज जनपद में लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी तादाद में नाराज युवा ग्रामीण जिलाधिकारी से मिले। डाइनामाइट न्यूज़ में जानिये पूरा मामला
महराजगंज: जनपद में चुनावी सरगर्मियों के जोर पकड़ने के साथ ही कुछ युवाओं और ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। नाराज लोग पोस्टर-बैनर लेकर निकले और जिलाधिकारी से मुलाकात की और डीएम को शिकायत की।
सोमवार को अचानक दर्जनों नौजवान ग्रामीण हाथों में 'रोड नही तो वोट नहीं' स्लोगन लिखे पोस्टरों व बैनरों के साथ अचानक जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचे और अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार, जानिये बलिया के ग्रामीणों का ये पूरा फैसला
डाइनामाइट न्यूज से बातचीत के दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि वे लोग ग्राम भगवानपुर विकास खण्ड फरेन्दा के बूथ संख्या 159 प्रा वि भगवानपुर के रहने वाले है।
आक्रोशित लोगों ने बताया कि उनके क्षेत्र में मतदाता एवं मतदान कर्मीयों को जाने के लिए अभी तक सुगम रास्ता व सड़क नहीं है। जहाँ पर कई वर्षों में गिट्टी गिराकर छोड़ दिया गया है। जिससे कठिनाइयों के साथ आम जन को आने जाने में बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें |
Bihar: वैशाली में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, दो गिरफ्तार
उनका कहना है कि प्रावि में जो बच्चे पढ़ते हैं, उनको आने जाने तक का रास्ता नहीं है। यही नहीं यदि किसी की तबीयत खराब होती है तो तत्काल चिकित्सा के लिए एम्बुलेंस भी नहीं आ पाती है। इन मुद्दों को लेकर वे जिलाधिकारी से मिले है।
जनपद में चारों तरफ सड़कों का जाल बिछाने का दावा करने वाले जिम्मेदार अफसर अब लोक सभा चुनाव करीब आते देख ग्रामीणों के वजह से सांसत में पड़ते दिख रहे है।