सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही शुरू करने पहले CJI रमना ने जताया ASG रूपिंदर के निधन पर दुख, कही ये खास बात

भारत के मुख्य न्यायाधीश एन वी रमना ने ASG रूपिंदर सिंह सूरी के निधन पर दुख व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने उनके लिए कुछ खास बातें में कही है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 31 January 2022, 12:45 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारत के चीफ जस्टिस यानी CJI नुथलापति वेंकट रमना ने सोमवार को वरिष्ठ अधिवक्ता और अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल रूपिंदर सिंह सूरी के निधन पर दुख व्यक्त किया है। इस दौरान उन्होंने उनके लिए कुछ खास बाते कही हैं।

सुप्रीम कोर्ट में आज कार्यवाही की शुरुआत में CJI रमना ने वरिष्ठ अधिवक्ता रूपिंदर सिंह सूरी के निधन को दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया है। इसके साथ ही उन्होंने सुप्रीम कोर्ट  के सभी न्यायाधीशों की ओर से रूपिंदर सूरी के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

उन्होंने कहा कि मैं और मेरे भाई-बहन न्यायाधीश रूपिंदर सूरी के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। हमें बहुत खेद है। इसके अलावा CJI रमना ने यह भी कहा कि उचित समय पर एक पूर्ण-न्यायालय संदर्भ आयोजित किया जाएगा।

 

No related posts found.