पीएम मोदी के डीयू दौरे से पहले आइसा कार्यकर्ताओं ने लगाया उनको नजरबंद करने का आरोप, जानिये क्या बोली पुलिस

डीएन ब्यूरो

भाकपा माले की छात्र इकाई आइसा ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के दौरे से पहले उसके कार्यकर्ताओं को उनके घरों के अंदर हिरासत में रखा गया और उन्हें बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई। हालांकि, दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि किसी भी छात्र को हिरासत में नहीं लिया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

आइसाकार्यकर्ता नजरबंद करने  का आरोप
आइसाकार्यकर्ता नजरबंद करने का आरोप


नयी दिल्ली: भाकपा माले की छात्र इकाई आइसा ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के दौरे से पहले उसके कार्यकर्ताओं को उनके घरों के अंदर 'हिरासत में' रखा गया और उन्हें बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई। हालांकि, दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि किसी भी छात्र को हिरासत में नहीं लिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आइसा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष अभिज्ञान ने कहा, 'प्रधानमंत्री की यात्रा का हवाला देते हुए, मुझे और आइसा डीयू सचिव अंजलि को हमारे फ्लैट में हिरासत में रखा गया है और हमें परिसर में जाने की अनुमति नहीं दी गई है।'

उन्होंने कहा, 'हमें कोई वारंट या आदेश नहीं दिखाया गया और हमें नहीं मालूम कि वे यहां कितने समय तक रहेंगे।'

अभिज्ञान ने अपने फ्लैट के बाहर पुलिस की वर्दी में बैठे लोगों की दो तस्वीरें भी ट्विटर साझा कीं।

मोदी विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह की अध्यक्षता करने के लिए आज दिल्ली विश्वविद्यालय गए। इससे पहले, उन्होंने नॉर्थ कैंपस जाने के लिए दिल्ली मेट्रो में यात्रा की।










संबंधित समाचार