बेंगलुरु टेस्ट से पहले विराट कोहली ने अपने फैंस से किया ये वादा
पुणे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से मिली करारी हार के बाद आज कप्तान कोहली ने कहा कि हम पुणे टेस्ट की करारी हार को भूलकर अगले टेस्ट में जीतने की पूरी कोशिश करेंगे।
बेंगलुरु: पुणे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से मिली करारी हार के बाद आज कप्तान कोहली ने कहा कि हम पुणे टेस्ट की करारी हार को भूलकर अगले टेस्ट में जीतने की पूरी कोशिश करेंगे। दूसरे टेस्ट से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली ने भरोसा दिलाया है कि पहले मैच जैसा ख़राब प्रदर्शन देखने को नहीं मिलेगा। टीम इंडिया पुरानी गलतियों से सीख रही है और वापस वो ऐसी कोई गलती करने की फ़िराक में नहीं है।
यह भी पढ़ें: टेस्ट टीम में लौटे नीशम, पटेल
यह भी पढ़ें |
पुणे टेस्ट : भारत मुश्किल में, आस्ट्रेलिया को 298 रनों की बढ़त
यह भी पढ़ें: पुणे टेस्ट: आस्ट्रेलिया ने भारत को 333 रनों से हराया
यह भी पढ़ें |
कंधे की चोट से विजय बाहर
पुणे टेस्ट की हार पर कप्तान कोहली ने कहा कि अगर आगे बढ़ना है तो आपको हर से सबक लेना होगा क्योंकि अगर आप उसे इग्नोर करते हैं तो कभी आगे नहीं बढ़ सकते। हम अपनी कमी की वजह से हारे हैं और दूसरी टीम हमसे बेहतर खेली है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट बेंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार को खेला जाएगा।