बेंगलुरु टेस्ट से पहले विराट कोहली ने अपने फैंस से किया ये वादा

पुणे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से मिली करारी हार के बाद आज कप्तान कोहली ने कहा कि हम पुणे टेस्ट की करारी हार को भूलकर अगले टेस्ट में जीतने की पूरी कोशिश करेंगे।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 March 2017, 6:27 PM IST
google-preferred

बेंगलुरु: पुणे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से मिली करारी हार के बाद आज कप्तान कोहली ने कहा कि हम पुणे टेस्ट की करारी हार को भूलकर अगले टेस्ट में जीतने की पूरी कोशिश करेंगे।  दूसरे टेस्ट से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली ने भरोसा दिलाया है कि पहले मैच जैसा ख़राब प्रदर्शन देखने को नहीं मिलेगा। टीम इंडिया पुरानी गलतियों से सीख रही है और वापस वो ऐसी कोई गलती करने की फ़िराक में नहीं है।

यह भी पढ़ें: टेस्ट टीम में लौटे नीशम, पटेल

यह भी पढ़ें: पुणे टेस्ट: आस्ट्रेलिया ने भारत को 333 रनों से हराया

पुणे टेस्ट की हार पर कप्तान कोहली ने कहा कि अगर आगे बढ़ना है तो आपको हर से सबक लेना होगा क्योंकि अगर आप उसे इग्नोर करते हैं तो कभी आगे नहीं बढ़ सकते। हम अपनी कमी की वजह से हारे हैं और दूसरी टीम हमसे बेहतर खेली है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट बेंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार को खेला जाएगा।
 

Published : 

No related posts found.