गौ माता, गोवंशों की सेवा और उनके संरक्षण के लिए संकल्पित हों : योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सोमवार को गोपाष्टमी के पर्व पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए गोमाता और गोवंशों की सेवा तथा उनके संरक्षण के लिए संकल्पित होने का आह्वान किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 November 2023, 1:25 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सोमवार को गोपाष्टमी के पर्व पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए गोमाता और गोवंशों की सेवा तथा उनके संरक्षण के लिए संकल्पित होने का आह्वान किया।

वहीं उप्र के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष तथा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि ‘गोपाष्टमी’ के पावन पर्व पर भाजपा सरकार यह सुनिश्चित करे कि गोमाता सहित समस्त गोवंश उनके राज में सड़कों पर न भटकें और वाहनों आदि से टकरा कर घायल न हों।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्‍यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच 'एक्‍स' पर गाय को रोटी खिलाते हुए अपनी तस्वीर साझा की। उन्होंने लिखा ‘‘भारत की आस्था और अर्थव्यवस्था की धुरी, आध्यात्मिक-सांस्कृतिक उन्नति की आधार, सर्वसुखदायिनी 'गोमाता' की आराधना के पर्व 'गोपाष्टमी' पर प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं! आइये, इस पावन अवसर पर गोमाता और गोवंशों की सेवा व उनके संरक्षण के लिए संकल्पित हों।''

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने 'एक्‍स' पर अपने संदेश में लिखा ''भाजपा के राज में छुट्टा पशुओं और महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी व अपराध में एक सीधा संबंध है… ये सब बेतहाशा बढ़ रहे हैं और इन सबके लिए भाजपा सरकार ज़िम्मेदार भी है और बेपरवाह भी है।''

उन्होंने लिखा ''ये ‘पांच समस्याएँ’ विकराल रूप धारण कर रही हैं और भाजपा सरकार प्रचार के नाम पर केवल अखबारों या होर्डिंग की तस्वीरों में ही सिमटकर रह गयी है। वह कहीं नजर नहीं आ रही है।''

यादव ने मांग की कि ‘गोपाष्टमी’ के पावन पर्व पर भाजपा सरकार यह सुनिश्चित करे कि गोमाता सहित समस्त गोवंश उनके राज में सड़कों पर न भटकें, वाहनों आदि से टकरा कर घायल न हों, न ही मारे जाएं और न ही दूसरों के लिए जानलेवा दुर्घटना का कारण बनें।''

यादव ने यह भी कहा ''भाजपाई समझ लें कि तस्वीर खिंचवाने से ही अगर समस्याओं का समाधान हो जाता तो लोग शासन, प्रशासन और प्रबंधन की किताबें पढ़ने की बजाय फ़ोटो एलबम ही देखकर काम चला लेते।''

गोपाष्‍टमी ब्रज में एक प्रमुख पर्व है। इस दिन गायों को नहलाकर सजाया जाता है और उनकी पूजा कर उन्हें विभिन्न पकवान खिलाए जाते हैं।

No related posts found.