बस्ती: कप्तानगंज में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

बस्ती जिले के विकास खंड कप्तानगंज के ग्राम पंचायत कौड़ी कोल खुर्द में नेहरू युवा केंद्र बस्ती द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का आयोजन एनवाईवी प्रभारी अरुण कुमार द्वारा किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 23 May 2024, 5:18 PM IST
google-preferred

बस्ती: जिले के विकास खंड कप्तानगंज के ग्राम पंचायत कौड़ी कोल खुर्द में नेहरू युवा केंद्र बस्ती द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का आयोजन एनवाईवी प्रभारी अरुण कुमार द्वारा किया गया। 

इस दौरान लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। वहीं, इसका महत्व भी लोगों को बताया साथ ही आसपास के लोगों को इसके लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई। तथा  25 मई को अपने निकटतम बूथ पर जाकर मत देने की अपील की गई। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार एनवाईवी प्रभारी अरुण कुमार ने कहा कि मतदान 18 साल की उम्र पूरी कर चुके हर नागरिक का अधिकार है और सभी को इसका इस्तेमाल करना चाहिए। शत-प्रतिशत मतदान से लोकतंत्र मजबूत होगा।

लोकतंत्र में जनता सरकार स्वयं चुनती है। ऐसे में हमें मतदान अवश्य करना चाहिए। यही मत राष्ट्र को मजबूती देगा। इस दौरान हरिश्चंद्र चौधरी, जितेंद्र पटेल, शिवशरन, श्लोक, कविंद्र चौधरी सहित कई महजूद रहे।

Published : 
  • 23 May 2024, 5:18 PM IST