

उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के परशुरापुर थाना क्षेत्र में बुधवार को तीन साधुओं को एक अनियंत्रित पिकप वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे उनकी मौत हो गयी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बस्ती: उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के परशुरापुर थाना क्षेत्र में बुधवार को तीन साधुओं को एक अनियंत्रित पिकप वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे उनकी मौत हो गयी है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस सूत्रों ने बताया कि मखौड़ा धाम से 84 कोसी परिक्रमा पूर्ण करके तीन साधु राम मिलन पाल निवासी ग्राम भागीपुर थाना इनायतनगर अयोध्या,अच्छेलाल,रामभजन निवासी ग्राम डिगुरी थाना पनियरा जनपद महराजगंज दर्शन करने के लिए अयोध्या जा रहे थे।
परशुरापुर थाना क्षेत्र के सिकन्दरपुर गांव के समीप ही पहुंचे थे तभी कि अनियंत्रित पिकप ने टक्कर मार दिया जिससे तीनो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये और उनकी मौत हो गयी है।