Basti: पार्टी विशेष के प्रचार तक सिमटा कप्तानगंज में उन्मुखीकरण कार्यक्रम

बस्ती के कप्तानगंज में बुधवार को आयोजित उन्मुखीकरण कार्यक्रम एक पार्टी विशेष के प्रचार की भेंट चढ़ गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 13 November 2024, 3:51 PM IST
google-preferred

बस्ती: जनपद के कप्तानगंज में बुधवार को आयोजित ग्राम प्रधान, स्थानीय निकाय, जन प्रतिनिधियों व प्रधानाध्यापकों का ब्लाक स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम एक पार्टी विशेष के प्रचार की भेंट चढ़ गया। इसके अलावा कार्यक्र्म में स्थानीय विधायक व नगर पंचायत अध्यक्ष की गैरमौजूदगी भी चर्चा का विषय बनी हुई है । 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आज मंगलवार को कप्तानगंज में  ग्राम प्रधान, स्थानीय निकाय, जन प्रतिनिधियों, प्रधानाध्यापकों  का एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम था। 

जानकारी के अनुसार बेसिक शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रण तक नहीं दिया बल्कि बहती गंगा में डुबुकी लगाने में ही अपनी भलाई समझी। यदि बेसिक शिक्षा के जिम्मेदारों ने स्थानीय जन प्रतिनिधियों के आमंत्रित नहीं किया तो बेसिक शिक्षा के जिम्मेदार निश्चित रूप से इस सवाल के घेरे में रहेंगे कि क्या बेसिक शिक्षा के जिम्मेदार विपक्ष के जन प्रतिनिधियों को जनप्रतिनिधि मानते भी हैं या नहीं । 

नाम न छापने की शर्त पर कई ग्राम प्रधानों ने बताया कि ब्लाक स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम में एक पार्टी विशेष का गुणगान किया गया। भीड़ इकट्ठा करने का तो एक बहाना था।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Published : 
  • 13 November 2024, 3:51 PM IST

Advertisement
Advertisement