Basti: पार्टी विशेष के प्रचार तक सिमटा कप्तानगंज में उन्मुखीकरण कार्यक्रम

डीएन ब्यूरो

बस्ती के कप्तानगंज में बुधवार को आयोजित उन्मुखीकरण कार्यक्रम एक पार्टी विशेष के प्रचार की भेंट चढ़ गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ब्लाक स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम
ब्लाक स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम


बस्ती: जनपद के कप्तानगंज में बुधवार को आयोजित ग्राम प्रधान, स्थानीय निकाय, जन प्रतिनिधियों व प्रधानाध्यापकों का ब्लाक स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम एक पार्टी विशेष के प्रचार की भेंट चढ़ गया। इसके अलावा कार्यक्र्म में स्थानीय विधायक व नगर पंचायत अध्यक्ष की गैरमौजूदगी भी चर्चा का विषय बनी हुई है । 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आज मंगलवार को कप्तानगंज में  ग्राम प्रधान, स्थानीय निकाय, जन प्रतिनिधियों, प्रधानाध्यापकों  का एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम था। 

यह भी पढ़ें | UPSC Recruitment: CBI में असिस्टेंट प्रोग्रामर के पदों पर निकली भर्ती

जानकारी के अनुसार बेसिक शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रण तक नहीं दिया बल्कि बहती गंगा में डुबुकी लगाने में ही अपनी भलाई समझी। यदि बेसिक शिक्षा के जिम्मेदारों ने स्थानीय जन प्रतिनिधियों के आमंत्रित नहीं किया तो बेसिक शिक्षा के जिम्मेदार निश्चित रूप से इस सवाल के घेरे में रहेंगे कि क्या बेसिक शिक्षा के जिम्मेदार विपक्ष के जन प्रतिनिधियों को जनप्रतिनिधि मानते भी हैं या नहीं । 

नाम न छापने की शर्त पर कई ग्राम प्रधानों ने बताया कि ब्लाक स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम में एक पार्टी विशेष का गुणगान किया गया। भीड़ इकट्ठा करने का तो एक बहाना था।

यह भी पढ़ें | Basti: लेखपाल के ऊपर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, DM से की शिकायत

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/










संबंधित समाचार