बरेली: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन स्मैक तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बरेली में मीरगंज थाना पुलिस ने शुक्रवार को तीन स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 132 ग्राम स्मैक, तीन मोबाइल फोन, तीन बाइक और 900 रूपये नकदी बरामद की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 17 May 2024, 7:29 PM IST
google-preferred

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में मीरगंज थाना पुलिस ने शुक्रवार को तीन स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 132 ग्राम स्मैक, तीन मोबाइल फोन, तीन बाइक और 900 रूपये नकदी बरामद की। बाजार में 132 ग्राम स्मैक की कीमत 14 लाख रुपये बताई गई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मीरगंज थाना पुलिस ने गांव चुरई जाने वाले अंडरपास से मीरगंज थाना क्षेत्र के दियुरिया अब्दुल्लागंज निवासी आरिफ और नाजिम, नगर पंचायत मीरगंज मोहल्ला मीर खां बाबर नगर निवासी आमिर को गिरफ्तार किया है।

आरोपी स्मैक तस्करों पर एनडीपीएस एक्ट में एफआईआर दर्ज की गई है।

Published : 
  • 17 May 2024, 7:29 PM IST