यूपी का कुख्यात ड्रग तस्कर रिफाकत अली गिरफ्तार, 8.5 करोड़ की संपत्ति भी जब्त, जानिये पूरी क्राइम कुंडली

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के कुख्यात ड्रग तस्कर रिफाकत अली को गिरफ्तार कर लिया गया है। रिफाकत अली के खिलाफ कड़ी करते हुए उसकी करीब साढ़े आठ करोड़ रुपये की संपत्ति को सीज कर दिया। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

रिफाकत अली को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल (फाइल फोटो)
रिफाकत अली को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल (फाइल फोटो)


बरेली: उत्तर प्रदेश के कुख्यात ड्रग तस्कर रिफाकत अली को गिरफ्तार कर लिया गया है। ड्रग तस्करों के खिलाफ चलाये गये विशेष अभियान के तहत बरेली पुलिस के हाथ यह सफलता लगी। रिफाकत को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने सोमवार को रिफाकत अली के खिलाफ कड़ी करते हुए उसकी करीब साढ़े आठ करोड़ रुपये की संपत्ति को सीज कर दिया।

बरेली के एसपी सिटी रविंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने यह कार्रवाई की। पुलिस ने रिफाकत की संपत्तियों पर सफेमा (स्मगलर्स एंड फॉरेन एक्सचेंज मैन्युपुलेटर्स) के आदेश का बोर्ड लगाकर खरीदने और खुर्द- बुर्द नहीं करने की लोगों को हिदायत दी है। इस कुख्यात तस्कर की करोड़ों रुपये की संपत्ति भी जब्त कर दी गई है। पुलिस द्वारा रिफाकत से पूछताछ जारी है।

बरेली के मौहल्ला सराय निवासी रिफाकत अली के खिलाफ एक दर्जन स्मैक तस्करी की मुकदमें फतेहगंज पश्चिमी, बहेड़ी और बारादरी थाने में दर्ज हैं। रिफाकत अली ने पिछले एक दशक में स्मैक तस्करी के धंधे से करोड़ों की चल-अचल संपत्ति बनाई थी।

रिफाकत के खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज है। फतेहगंज पश्चिमी में 9, बहेड़ी में एक और बारादरी में दो एनडीपीएस के मुकदमें है। वहीं, पुलिस को छानबीन में पता चला था कि रिफाकत का स्मैक का धंधा झारखंड से लेकर राजस्थान तक चल रहा है। पुलिस उसके पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी हुई है। साथ ही उसके साथ काम करने वाले अन्य आरोपियों का भी पता लगाया जा रहा है।










संबंधित समाचार