Bareilly: अनाथ बच्ची से अश्लील हरकत, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम जांच को पहुंची महिला अनाथालय

डीएन ब्यूरो

बरेली के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने यहां आठ साल की अनाथ छात्रा के साथ अनाथालय के प्रधान द्वारा कथित रूप छेड़छाड़ करने के मामले का स्वत: संज्ञान लेकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

अनाथ बच्ची से अश्लील हरकत (प्रतीकात्मक छवि)
अनाथ बच्ची से अश्लील हरकत (प्रतीकात्मक छवि)


बरेली: बरेली के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने यहां आठ साल की अनाथ छात्रा के साथ अनाथालय के प्रधान द्वारा कथित रूप छेड़छाड़ करने के मामले का स्वत: संज्ञान लेकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की एक टीम ने अनाथालय का निरीक्षण किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (बरेली) के अपर जिला न्यायाधीश निर्दोष कुमार ने सोमवार को बताया कि समाचार पत्रों में छपी खबरों का संज्ञान लेते हुए प्राधिकरण ने ‘लीगल वालंटियर’ सपना द्विवेदी और पैनल अधिवक्ता जया जौहरी की एक टीम गठित कर इस महिला अनाथालय का तत्काल निरीक्षण कराया और मासूम बच्ची से छेड़छाड़ के आरोपी के खिलाफ चल रही जांच की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की।

उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ‘पैरा लीगल वॉलिंटियर्स’ को तत्काल उन क्षेत्रों में भेजता है, जहां किसी महिला के साथ कोई अप्रिय घटना या नाबालिग मासूम बालक-बालिकाओं के साथ कोई भी छेड़छाड़ जैसी घटना घटित की जाती है।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: बरेली में छात्रा ने लगाया छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया केस

कुमार ने बताया कि महिलाओं के विरूद्ध अपराधों में तत्काल विधिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लगातार कोशिश की जा रही है।

बरेली शहर के एक अनाथालय में आठ साल की अनाथ छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में पुलिस ने अनाथालय के प्रधान ओमकार आर्य (39) को शनिवार को गिरफ्तार किया था।

बरेली शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) धर्मेंद्र कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि पुलिस को अनाथालय के कर्मियों ने शिकायत की थी कि 31 जुलाई को मध्यावकाश के वक्त अनाथालय के प्रधान ने एक अनाथ बच्ची के साथ अश्लील हरकतें की थीं, जिसकी शिकायत खुद छात्रा ने वार्डन से बातचीत के दौरान की थी।

शिकायत के मुताबिक, पीड़िता ने मामले की जानकारी अनाथालय में रहने वाली अपनी बड़ी बहन को भी दी थी।

यह भी पढ़ें | बरेली में छेड़छाड़ के आरोप में इमाम समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

उन्होंने बताया कि पुलिस ने आर्य के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

एसएचओ के अनुसार, आरोपी प्रधान ओमकार आर्य बरेली कैंट थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है।










संबंधित समाचार