

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के खास अवसर पर आज से उत्तर प्रदेश के एक और शहर व एयरपोर्ट के लिये विमान सेवा शुरू कर दी गई है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के खास अवसर पर आज से उत्तर प्रदेश के बरेली शहर और आसपास के क्षेत्रों के लिये विमान सेवा शुरू कर दी गई है। बरेली एयरपोर्ट पर आज पहली बार एयर इंडिया के 72 सीटर विमान ने लैंड किया। हवाई सेवा की शुरुआत पर बरेली एयरपोर्ट पर पहुंचे विमान का वॉटर कैनन से भव्य स्वागत किया गया। इस खास मौके का गवाह बनने के लिये कई लोग एयरपोर्ट पहुंचे।
देश की राजधानी दिल्ली से उड़ा यह विमान लगभग 40 मिनट बाद बरेली एयरपोर्ट पर उतरा। मतलब अब दिल्ली-बरेली के बीच की दूरी महज 40 मिनट में तय की जा सकेगी। दिल्ली से फ्लाइट के साथ ही बरेली आए केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी, सांसद धर्मेन्द्र कश्यप और मेयर उमेश गौतम ने दीप प्रज्वलित कर किया एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था।
इस मौके पर पहली फ्लाइट में यात्रा करने वालों समेत एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। यात्रियों में इतना उत्साह था कि पहले दिन ही दोनों तरफ से (बरेली-दिल्ली) फ्लाइट की बुकिंग फुल हो गई थी। बरेली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद विमान यात्रियों को लेकर दिल्ली आया।
कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार, बरेली प्रशासन और केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने जबरदस्त तैयारियां की हुई थी।
No related posts found.