Corona in Maharajganj: कोरोना के बढ़ते कहर के बावजूद बेपरवाह दिखे लोग, संक्रमित की दाढ़ी बनाने पहुंचा नाई

जहां एक तरफ पूरे देश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस बीमारी को लेकर बहुत लापरवाह है। हाल ही में महराजगंज में एक ऐसा मामला देखने को मिला है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 April 2020, 11:25 AM IST
google-preferred

महराजगंजः कोरोना वायरस का कहर पूरे भारत में फैला हुआ है। मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी हैं सरकार की लाख हिदायतों के बाद भी बेपरवाह होकर अपनी जिंदगी खतरे में डाल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या चिंताजनक, इस खबर में जानें ताजा आंकड़े

थाना कोल्हुई क्षेत्र के बड़हरा इंद्रदत्त गांव में शनिवार की देर शाम को एक कोरोना पाजिटिव मरीज़ की दाढ़ी-बाल बनाने एक नाई उसके घर जा पहुंचा। सूचना मिलते ही नाई को उसके परिवार के साथ क्वारनटीन  कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: नहीं थम रहा कोरोना का कहर, बढ़ता जा रहा मरीजों का आंकड़ा

बताया जा रहा है कि कुसहा गांव निवासी यह नाई कोरोना पॉजिटिव जमाती की दाढ़ी-बाल बनाने उसके घर गया था। उसे परिवार के चार लोगों के साथ महराजगंज क्वारनटीन में ले जाया गया है।

No related posts found.