

यूपी के बाराबंकी में कोटोदारों ने अपनी मांगों को लेकर विरोध जताया जिसके बाद सांसद ने उनकी समस्या सुनी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
बाराबंकी: जनपद में विभिन्न मांगों को लेकर कोटेदारों ने धरनास्थल पर बैठकर जमकर प्रदर्शन किया। कोटेदार संघ के जिलाध्यक्ष विजय पाल गौतम की अगुवाई हो रहे धरने को जिले के इंडिया गठबंधन से नवनिर्वाचित सांसद तनुज पुनिया ने अपना समर्थन देते हुए वर्तमान मे सरकार के द्वारा चलाई जा रही सभी व्यवस्थाओ को गलत बताया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सांसद ने कहा कि काफी समय प्रत्येक कोटेदार से सरकार नि:शुल्क राशन वितरित करवा रही है उसके साथ रोजाना नई नई बाते जैसे उपभोक्ता का केवाईसी व अन्य बातों से वितरण में तमाम समस्याओ को मज़बूरी में कोटेदार को झेलना पड़ रहा है।
आपको बताते चलें कि कोटेदारों के प्रदर्शन की जानकारी पाकर इंडिया गठबंधन से सांसद तनुज पुनिया ने प्रदर्शन को समर्थन देते हुए साफ कहा कि जो भी योजनायें सरकार इस लिए चला रही है गरीब परिवारों को नि:शुल्क राशन वितरण के साथ यदि कोटेदार द्वारा कोई अनियमितता अनजाने मे हो भी जाती है तो सीधे कोटेदार की ही जिम्मेदारी तय की जाती है जबकि पूर्ति विभाग के द्वारा किसी कोटेदार की सुनवाई नहीं की जाती।
जबकि हकीकत मे पूर्ति विभाग के द्वारा कोटेदार को इस लिए मानसिक तथा आर्थिक रुप से परेशान करना गलत है और कुछ दिनो पहले नये तराजू से जनता को राशन देने का काम किया जा रहा जो लगभग फेल हो रही है और तत्काल ही शासन को इसका संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए और कोटेदारों के लगातार हो रहे उत्पीड़न को पूर्ति विभाग द्वारा बंद होना चाहिए।
No related posts found.