बाराबंकी: ट्यूमर का जटिल ऑपरेशन कर डॉ. अनुपमा ने महिला को दी नई जिंदगी
यूपी के बाराबंकी में डॉ. अनुपमा टिबड़ेवाल ने जटिल ऑपरेशन कर महिला को एक नई जिंदगी दी है। पूरा मामला जानने के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
बाराबंकी: किसी महिला के बच्चेदानी के मुख पर यदि बहुत बड़ा ट्यूमर हो और महिला में खून की कमी भी हो तो उसका ऑपरेशन करना कोई आसान कार्य नहीं होता, लेकिन जटिल ऑपरेशन करने में महारत हासिल कर चुकी डॉ. अनुपमा टिबड़ेवाल ने इस असम्भव कार्य को सम्भव कर दिखाया है।
यह भी पढ़ें |
Good News: पुलिसकर्मी अब कर पाएंगे आराम, UP सरकार ने उठाया बड़ा कदम
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक एक महिला को मासिक धर्म के दौरान अनियंत्रित व अत्यधिक रक्तस्राव हो रहा था। उसे रविवार को अनुपमा चिकित्सालय में लायी गयी थी। महिला के पेट में भयंकर दर्द भी हो रहा था। चिकित्सालय की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुपमा टिबड़ेवाल ने जब महिला मरीज का अल्ट्रासाउंड कराया तो पाया कि उसके बच्चेदानी के मुख पर एक बहुत बड़ा ट्यूमर पनप रहा है। महिला के ब्लड की जांच करने पर उसका हीमोग्लोबिन केवल 5.5 ग्राम ही पाया गया। ऐसे में उसका ऑपरेशन करना बहुत ही कठिन था।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: शराब के नशे में चूर दबंगों ने की यूपी पुलिस के सिपाही संग मारपीट, सरेआम फाड़ी वर्दी
पूर्व में ऐसे कई जटिल ऑपरेशन कर चुकीं प्रसिद्ध गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ. अनुपमा ने पहले मरीज को खून चढ़ा कर मरीज की स्थिति सामान्य की। इसके बाद मेयोमैक्टोमी करके ट्यूमर को हटाने में सफलता अर्जित की। महिला की स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है। बताते चलें कि इसके पूर्व भी डॉ. अनुपमा ने कई ऐसे जटिल ऑपरेशन कर केवल जनपद बाराबंकी नहीं आस-पास के जनपदों में भी प्रसिद्धि हासिल की है। गोल्ड मेडलिस्ट डॉ. अनुपमा को पूर्व में राष्ट्रपति पदक से भी पुरस्कृत किया जा चुका है।