प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए काटी गई थीं बरगद की शाखाएं, भाजपा व युवा कांग्रेस-केएसयू के कार्यकर्ता भिड़े

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यहां बुधवार को हुए कार्यक्रम के लिये बनाए गए मंच पर युवा कांग्रेस-केएसयू के कार्यकर्ताओं द्वारा गोबरयुक्त पानी का छिड़काव करने की कोशिश को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से कड़ी आपत्ति जताये जाने के बाद बृहस्पतिवार को यहां तनाव काफी बढ़ गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए काटी गई थीं बरगद की शाखाएं
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए काटी गई थीं बरगद की शाखाएं


त्रिशूर:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यहां बुधवार को हुए कार्यक्रम के लिये बनाए गए मंच पर युवा कांग्रेस-केएसयू के कार्यकर्ताओं द्वारा गोबरयुक्त पानी का छिड़काव करने की कोशिश को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से कड़ी आपत्ति जताये जाने के बाद बृहस्पतिवार को यहां तनाव काफी बढ़ गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने कहा कि क्षेत्र में तनाव तब बढ़ गया जब युवा कांग्रेस और केरल छात्र संघ (केएसयू) के कार्यकर्ताओं ने मोदी के कार्यक्रम के लिए सुरक्षा कारणों से कार्यक्रम स्थल के पास एक बरगद के पेड़ की शाखाओं को काटने का विरोध करते हुए थेक्किंकडु मैदान की ओर मार्च निकाला।

मोदी के कार्यक्रम के लिए बनाए गए मंच को हटाने में जुटे भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस मार्च का विरोध किया जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।

यह भी पढ़ें | देहरादून में भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट

पुलिस ने स्थिति को शांत करने के लिए तत्काल हस्तक्षेप किया और क्षेत्र में व्यवस्था बहाल करते हुए दोनों समूहों को तितर-बितर करने के लिए उसे बल प्रयोग करना पड़ा।

एक पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की हुई। वहां मौजूद अफसरों ने दोनों समूहों को शांत कराया।’’

उन्होंने बताया कि प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस और केएसयू के कार्यकर्ताओं को मौके से हटा दिया गया।

यह भी पढ़ें | मेघालय के खेल विभाग ने स्टेडियम में प्रधानमंत्री मोदी की रैली की अनुमति नहीं दी

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि यह विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम स्थल के पास बरगद के पेड़ की शाखाओं को काटने के जवाब में था। बुधवार को भाजपा की ओर से आयोजित मोदी के कार्यक्रम के कारण सुरक्षा उपायों के तहत शाखाओं को काटा गया था।

 










संबंधित समाचार