Site icon Hindi Dynamite News

Bansuri Swaraj Exclusive Interview: भाजपा प्रत्याशी बांसुरी स्वराज का डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE इंटरव्यू, स्वराज ने किया ये बड़ा दावा

बीजेपी की कद्दावर नेता रही सुषमा स्वराज की बेटी और नई दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी बांसुरी स्वराज ने बुधवार शाम को दिल्ली में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के साथ जन संपर्क यात्रा निकाली। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bansuri Swaraj Exclusive Interview: भाजपा प्रत्याशी बांसुरी स्वराज का डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE इंटरव्यू, स्वराज ने किया ये बड़ा दावा

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते तापमान के साथ साथ सियासी तापमान भी चरम पर है जिसको लेकर देश की सभी राजनैतिक पार्टिया एक्शन मोड में है। बीजेपी की कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री रहीं सुषमा स्वराज की बेटी और नई दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा  प्रत्याशी बांसुरी स्वराज ने बुधवार शाम को दिल्ली के अमर कॉलोनी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के साथ जन संपर्क यात्रा निकाली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस यात्रा में बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता एकजुट हुए बांसुरी स्वराज ने अपनी जन संपर्क यात्रा के दौरान आम लोगों से बातचीत की, उनसे हाथ मिलाया। इस दौरान महिलाओं में काफी उत्साह नजर आया। महिलाएं स्वराज बांसुरी के साथ सेल्फी खिंचवाती दिखी। बांसुरी स्वराज ने लोगों से बीजेपी को वोट करने की अपील की। 

जनसंपर्क यात्रा के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा इस भाजपा प्रधानमंत्री मोदी के नेतर्त्व में दिल्ली की सातो सीटो पर भारी बहुमत से विजय होगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जनसंपर्क यात्रा के दौरान नई दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी बांसुरी स्वराज ने डाइनामाइट न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने कहा कि ये भीड़ दर्शाती हैं कि पीएम मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं से जनता खुश है उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में बीजेपी 400 पार सीट लायेगी और फिर से जनता उन पर भरोसा जतायेगी।

आपको बांसुरी स्वराज पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की पुत्री हैं और राजधानी की हाई प्रोफाइल सीट नई दिल्ली से उन्हें बीजेपी ने टिकट दिया है। इससे पहले सांसद मीनाक्षी लेखी को बीजेपी ने यहां से दो बार टिकट दिया लेकिन इस बार उनका टिकट काटकर बांसुरी स्वराज पर बीजेपी ने ज्यादा भरोसा जताया है।

Exit mobile version