

महराजगंज में भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारी द्वारा खाता धारकों से दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। खाता धारकों का कहना है कि कुर्सी पर बैठे कर्मचारी अपनी मनमानी कर रहे है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या है पूरा मामला..
महराजगंज: बृजमनगंज में स्थित भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारी द्वारा खाता धारकों से बदसलूकी का मामला सामने आया है। जिसमे बृजमनगंज में स्टेट बैंक के खाता धारकों का कहना है कि कुर्सी पर बैठे कर्मचारी मनमानी कर रहे है।
मिली जानकारी के मुताबिक आज बैंक में कुछ महिलायें केवाईसी फॉर्म जमा करने के लिए सुबह से ही लाइन में लगी थी। कर्मचारी कुछ समय के लिए कहीं चला गया और जब वापस आया तो खाता धारकों ने कहा कि हम सुबह से लाइन में खड़े हैं, आप थोड़ा जल्दी करें। इसी बात पर बैंक कर्मचारी ने खाता धारकों के साथ दुर्व्यवहार करना शुरु कर दिया।
ये भी कहा जा रहा है कि जब खाता धारकों ने इसकी शिकायत की तो बैंक कर्मचारी ने उनका पेपर भी फेंक दिया।
No related posts found.