नेपाल: काठमांडू एयरपोर्ट पर विमान हादसा, 50 यात्रियों की मौत

काठमांडू एयरपोर्ट पर हुए एक बड़ा हादसा हुआ है। यूएस-बांग्ला एयरलाइंस में लैंडिंग के दौरान आग लग गई, जिससे 50 से अधिक यात्रियों की मौत हो गयी। पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 March 2018, 6:51 PM IST
google-preferred

काठमांडू: सोमवार को नेपाल के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (टीआईए) पर यूएस-बांग्ला एयरलाइन का एक विमान लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई है। बता दें कि विमान में 67 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे।  

टीआईए प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर ने जारी अपने बयान में कहा है कि विमान उतरते समय रनवे से पर लड़खड़ा गया और उसमे आग लग गई। जिस वजह से विमान पास के फुटबाल मैदान से जाकर टकरा गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया।  

इस हादसे के बाद से टीआईए से जाने वाली और यहां आने वाली सभी उड़ानों को रोक दिया गया है। फिलहाल आर्मी और स्थानीय पुलिस प्लेन के हिस्से को काटकर अंदर फंसे लोगों को निकालने की कोशिश कर रही है।  

No related posts found.