बांग्लादेश : आम चुनाव से पहले हुई हिंसा से संबंधित एक मामले में वरिष्ठ विपक्षी नेता गिरफ्तार

बांग्लादेश पुलिस ने रविवार को विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के एक वरिष्ठ नेता को गिरफ्तार कर लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 29 October 2023, 4:42 PM IST
google-preferred

ढाका: बांग्लादेश पुलिस ने रविवार को विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के एक वरिष्ठ नेता को गिरफ्तार कर लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इससे एक दिन पहले बीएनपी की ओर से आयोजित सरकार-विरोधी रैली में हिंसक झड़पों के दौरान दो लोगों की मौत हो गई, जिसके कारण जनवरी में प्रस्तावित आम चुनाव से पहले देश में तनाव बढ़ गया है।

बीएनपी की प्रेस शाखा के एक पदाधिकारी ने कहा कि बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर को पड़ोसी इलाके गुलशन में उनके घर से गिरफ्तार किया गया।

ढाका में शनिवार को सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों द्वारा बुलाई गई रैलियों के दौरान हिंसा भड़कने से एक पुलिसकर्मी और बीएनपी के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई और सुरक्षाकर्मियों सहित 200 से अधिक लोग घायल हो गए।

पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के नेतृत्व में बीएनपी ने गैर-दलीय अंतरिम सरकार के तहत स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग करते हुए शनिवार को यहां एक भव्य रैली का आयोजन किया। विपक्ष की रैली के जवाब में प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी ने भी शांति रैली निकाली।

ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस की खुफिया शाखा के एक प्रवक्ता ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने उन्हें (आलमगीर को) कानूनी कार्रवाई के लिए अपनी हिरासत में ले लिया है।’’

आलमगीर की पत्नी राहत आरा ने कहा कि पुलिस शुरू में उनके घर पहुंची और उनके घर व इमारत की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज वाली हार्ड डिस्क लेकर चली गई।

आरा ने कहा कि बाद में पुलिस फिर लौटी और 75-वर्षीय आलमगीर को हिरासत में ले लिया।

उन्होंने कहा, ‘‘वह (आलमगीर) बहुत बीमार हैं।’’

वहीं, बीएनपी ने रविवार को होने वाली अपनी विशाल रैली को रद्द कर पुलिसिया कार्रवाई के जवाब में देशभर में विरोध-प्रदर्शन किया।

प्रधानमंत्री हसीना की सत्तारूढ़ अवामी लीग ने पार्टी इकाइयों से पूरे देश में एक साथ शांति रैलियां आयोजित करने को कहा है।

इस बीच, रविवार को भी देश में हिंसा जारी रही।

अग्निशमन सेवा के अधिकारियों और पुलिस ने कहा कि रविवार को अज्ञात हमलावरों ने एक बस में आग लगा दी, जिससे बस के परिचालक की मौत हो गई।

 

Published : 
  • 29 October 2023, 4:42 PM IST

Related News

No related posts found.