Sports: यह क्रिकेट खिलाड़ी हुआ कोविड-19 पॉजिटिव, इस लीग में नहीं ले पायेंगे हिस्सा
कोरोना वायरस का कहर अभी भी पूरे देश है। इसकी चपेट में आम से लेकर खास लोग भी आ रहे हैं। अब ये क्रिकेट खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।
नई दिल्ली: कोरोना वायरस का कहर अभी भी पूरे देश है। इसकी चपेट में आम से लेकर खास लोग भी आ रहे हैं। अब बांग्लादेश टी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान महामदुल्लाह रियाद कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये हैं।
यह भी पढ़ें |
बीसीसीआई ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का ठुकराया निमंत्रण.. ये है वजह
खबरों के मुताबिक कहा जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद वो पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के प्ले ऑफ में नहीं खेल पाएंगे। फिलहाल वे अपने घर में आइसोलेशन में हैं। बताया जा रहा है कि महमूदुल्लाह को रविवार रात दुबई होते हुए पाकिस्तान के लिए रवाना होना था। लेकिन कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद वो नहीं जा पाये।
यह भी पढ़ें |
हैदराबाद टेस्ट : बांग्लादेश ने गंवाए 6 विकेट
बता दें कि कोरोना महामारी के कारण इस साल की शुरुआत में टूर्नामेंट को बीच में रोकना पड़ा था। पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2020 के प्लेऑफ का आयोजन नवंबर के दूसरे या तीसरे हफ्ते में होने की उम्मीद जताई जा रही है। कोविड की चपेट में आने के बाद ऐसा लगा रहा है कि महमूदुल्लाह बंगबंधू टी20 कप भी नहीं खेल पायेंगे जो 21 या 22 नवंबर से शुरू होना है।