ऑस्ट्रेलिया के सामने आज बंगलादेश की चुनौती

विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को उलटफेर करने में माहिर बंगलादेश के खिलाफ गुरुवार को नाटिंघम में विश्वकप मुकाबले में सतर्क होकर खेलना होगा।

Updated : 20 June 2019, 1:53 PM IST
google-preferred

नाटिंघम: विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को उलटफेर करने में माहिर बंगलादेश के खिलाफ गुरुवार को नाटिंघम में विश्वकप मुकाबले में सतर्क होकर खेलना होगा। बंगलादेश ने इस टूर्नामेंट में अबतक संतोषजनक प्रदर्शन करते हुए पांच मैचों में से दो जीत, दो हार और एक रद्द परिणाम के साथ सात अंक हासिल करके अंक तालिका में पांचवें स्थान पर जगह बना ली है। जबकि 2015 विश्वकप की विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया भी उम्मीद के अनुरुप बेहतर खेल का प्रदर्शन कर पांच मैचों में चार जीत और एक हार के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद है। ऑस्ट्रेलिया को अबतक एकमात्र हार भारत से मिली है।

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया दावेदार है लेकिन इस विश्वकप में दो बार बड़ी टीमों दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज को हराकर चौंकाने वाली बंगलादेश को हल्के में लेना गत चैंपियन को भारी पड़ सकता है। बंगलादेश ने टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में मजूबत दक्षिण अफ्रीका को 21 रन से हराकर विश्वकप का शानदार आगाज किया था। 

हालांकि दूसरे मुकाबले में उसे न्यूजीलैंड से दो विकेट की पराजय जरुर झेलनी पड़ी थी लेकिन उस मैच में भी वह मुकाबले में बनी रही थी और मुकाबले को जीतने की पूरी कोशिश की थी। तीसरे मैच में बंगलादेश को विश्व की नंबर एक टीम तथा मेजबान इंग्लैंड के हाथों बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। (वार्ता)

Published : 

No related posts found.