UP: यूपी की बांदा जेल में बंद बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी ने की ये मांग, अगली सुनवाई 26 को

यूपी की बांदा जेल में बेद बाहुबली विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी ने जेल प्रशासन से एक नई डिमांड की है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 24 May 2021, 1:56 PM IST
google-preferred

मऊ: पंजाब की रोपड़ जेल से उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में शिफ्ट किये गये बाहुबली विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी ने जेल में अपने बैरक में टीवी लगाने की मांग की है। कई आपराधिक मामलों में जेल में बेद माफिया अंसारी ने यह भी शिकायक की है कि उसकी बैरक में टीवी नहीं है, जबकि जबकि अन्य सभी बैरक में टीवी लगी है। 

जानकारी के मुताबिक बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी ने शुक्रवार को बांदा जेल से मऊ कोर्ट में हुई वर्चुअल पेशी के दौरान यह मांग की। कुछ मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इस दौरान मुख्तार अंसारी ने न्यायिक/रिमांड मजिस्ट्रेट उत्कर्ष सिंह से गुहार लगाते हुए अपने बैरक में टीवी लगाने की मांग की।

जानकारी के मुताबिक मुख्तार अंसारी ने आर्म्स लाइसेंस से जुड़े मामले में सुनवाई के दौरान कोर्ट से उसके बैरक में टीवी लगाने की यह मांग की। असलहों से जुड़े इस मामले में अगली सुनवाई अब 26 मई को होनी है।

बता दें कि माफिया मुख्तार अंसारी को गत दिनों पंजाब के रोपड़ जेल से बांदा जेल में शिफ्ट किया गया था। पंजाब और उत्तर प्रदेश सरकार की लंबी लड़ाई के बाद मुख्तार को यूपी शिफ्ट किया गया, जिसका आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया। पूर्वांचल के माफिया विधायक मुख़्तार के खिलाफ यूपी में दर्ज कई आपराधिक मामलों की सुनवाई चल रही है।

Published : 
  • 24 May 2021, 1:56 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement