बांदा: शिक्षक से रिश्वत ले रहे अधिकारी को एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, बीएसए कार्यालय में मचा हड़कंप

यूपी के बांदा में एंटी करप्शन टीम ने शिक्षकों का शोषण कर रिश्वत लेने वाले एक अधिकारी को रंगे हाथों पकड़ा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 28 June 2024, 4:50 PM IST
google-preferred

बांदा:  बीएसए कार्यालय में शिक्षा विभाग में एमडीएम योजना में डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर की पोस्ट पर तैनात भास्कर असवानी को एंटी करप्शन टीम ने एक शिक्षक से ₹10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एंटी करप्शन टीम ने आरोपी एमडीएम डीसी को गिरफ्तार कर देहात कोतवाली में ले जाकर मुकदमा दर्ज कराते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की है। 

डाइनामाइट संवाददाता के अनुसार बांदा बीएसए विभाग में एमडीएम कोऑर्डिनेटर के पद पर तैनात भास्कर आसमानी की काफी समय से शिक्षकों द्वारा आर्थिक शोषण की बात सामने आ रही थी। जिस पर कई बार उच्च अधिकारियों को शिकायतें भी शिक्षकों द्वारा पहुंचाई गई थी। 

एमडीएम की गड़बड़ी के मामले में बांदा बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात शिक्षक गंगा सागर का आरोपी भास्कर आसवानी द्वारा लगातार उत्पीड़ित किया जा रहा था और धनउगाही के चक्कर में वेतन वृद्धि विभाग द्वारा रोकी गई थी।

 रिश्वत की मांग से पीड़ित शिक्षक ने इसकी जानकारी एंटी करप्शन डिपार्टमेंट को दी और एंटी करप्शन टीम ने आज बेसिक शिक्षा विभाग कार्यालय में शिक्षक से 10 हजार रुपए रिश्वत लेते एमडीएम डीसी भास्कर आसवानी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। 

शिकायतकर्ता शिक्षक का कहना है कि एमडीएम डीसी भास्कर आसवानी से बहुत से शिक्षक परेशान हैं। यह इसी तरह फर्जी कार्रवाई कर शिक्षकों से धन उगाही कर मामले को रफा दफा करता है। फिलहाल एंटी करप्शन टीम ने रिश्वतखोर आरोपी डीसी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Published : 
  • 28 June 2024, 4:50 PM IST

Advertisement
Advertisement