बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में 10 नॉन-टीचिंग पदों के लिए करें आवेदन, अधिसूचना जारी

सरकारी नौकरी तलाश कर रहे लोगों के लिए बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने नॉन टीचिंग ग्रेड में रिक्तियां निकाली हैं। पदों की संख्‍या, आवेदन की आखिरी तारीख और अन्‍य जानकारी के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की यह विशेष रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 March 2019, 7:06 PM IST
google-preferred

नई दिल्‍ली: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने नॉन-टीचिंग पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। पात्र उम्मीदवार 10 अप्रैल 2019 को शाम पांच बजे तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन के लिए शुल्‍क जमा करने की आखिरी तारीख 12 अप्रैल 2019 शाम पांच बजे तक है। भरे हुए फार्म की पीडीएफ फाइल 15 अप्रैल 2019 तक डाउनलोड कर सकते हैं।

सामान्‍य और ओबीसी श्रेणी के लिए नॉन रिफंडेबल 1000 रुपये का आवेदन शुल्‍क है। जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के लिए कोई आवेदन शुल्‍क नहीं है। आवेदन शुल्‍क का भुगतान ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड के माध्‍यम से किया जा सकता है। 

महत्वपूर्ण तथ्‍य
अधिसूचना की जानकारी - विज्ञापन संख्या - 08/2018-2019
आवेदन की अंतिम तारीख - 10 अप्रैल 2019
ऑनलाइन आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तारीख - 12 अप्रैल 2019
आवेदन पत्र पीडीएफ डाउनलोड की अंतिम तारीख - 15 अप्रैल 2019
संलग्नकों के साथ डाउनलोड किए गए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि - 18 अप्रैल 2019

खाली पदों की जानकारी

लाइब्रेरियन - 01 पद

डिप्टी लाइब्रेरियन - 02 पद

शारीरिक शिक्षा (कुश्ती) - 01 पद के सहायक निदेशक

शारीरिक शिक्षा, सहायक निदेशक (तैराकी) - 01 पद

शारीरिक शिक्षा, सहायक निदेशक (भारोत्तोलन) -01 पद

सहायक निदेशक शारीरिक शिक्षा (फुटबॉल) -01 पद

सहायक निदेशक शारीरिक शिक्षा (वॉलीबॉल) -01 पद

सहायक निदेशक शारीरिक शिक्षा (बॉक्सिंग / क्रिकेट) -01 पद

चिकित्सा अधिकारी (एमएम) -01 पद

शैक्षणिक योग्यता
लाइब्रेरियन- पुस्तकालय विज्ञान/सूचना विज्ञान/प्रलेखन विज्ञान में मास्टर डिग्री।
डिप्टी लाइब्रेरियन- पुस्तकालय विज्ञान/सूचना विज्ञान/प्रलेखन विज्ञान में मास्टर डिग्री।

कैसे करें आवेदन 
योग्य उम्मीदवार 10 अप्रैल 2019 तक या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और भरे हुए आवेदन पत्र को अन्य आवश्यक आवश्यक दस्तावेजों के साथ रजिस्ट्रार भर्ती एवं मूल्यांकन सेल कार्यालय, होलकर हाउस, बीएचयू में 18 अप्रैल 2019 तक भेज सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर जायें:

http://www.bhu.ac.in/rac/racuploads/2/20190319103316.pdf

http://www.bhu.ac.in/rac/

No related posts found.