Bann on Firecrackers in Delhi: पटाखा व्यापारियों को झटका, दिल्ली में इस साल भी मनेगी बिना पटाखों वाली दिवाली

डीएन ब्यूरो

दिल्ली में इसा साल भी पटाखा व्यापारियों को बड़ा झटका मिला है। दिल्ली में इस बार भी बिना पटाखों वाली दिवाली ही रहेगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुद इस बात की जानकारी दी है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्लीः दिल्ली में वायु प्रदूषण के मद्देनजर पिछले साल की तरह इस बार भी सभी तरह के पटाखों के भंडारण, पटाखे बेचने और इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसकी जानकारी सीएम केजरीवाल ने ट्विट करके दी है।

उन्होंने ट्विट में लिखा है- पिछले 3 साल से दीवाली के समय दिल्ली के प्रदूषण की खतरनाक स्तिथि को देखते हुए पिछले साल की तरह इस बार भी हर प्रकार के पटाखों के भंडारण, बिक्री एवं उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा रहा है। जिससे लोगों की जिंदगी बचाई जा सके। पिछले साल व्यापारियों द्वारा पटाखों के भंडारण के पश्चात प्रदूषण की गंभीरता को देखत हुए देर से पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया जिससे व्यापारियों का नुकसान हुआ था। सभी व्यापारियों से अपील है कि इस बार पूर्ण प्रतिबंध को देखते हुए किसी भी तरह का भंडारण न करें।

यह भी पढ़ें | Himachal Pradesh: दिवाली पर आठ से दस बजे तक ही जला पाएंगे पटाखे, शिमला के उपायुक्त ने जारी किया आदेश

हालांकि दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में वायु प्रदूषण उच्च स्तर पर है। खासकर सर्दियों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता स्तर खतरनाक श्रेणी में पहुंच जाता है। दिल्ली में पिछले तीन साल से पटाखों की बिक्री और चलाने पर रोक लगी हुई है और इस साल भी इस पर रोक लगा दी गई है। हालांकि, प्रतिबंधों के बावजूद राजधानी में कई इलाकों में कुछ लोग पटाखे चलाते दिखते हैं।

यह भी पढ़ें | झारखंड के लोग दिवाली की रात जला सकतें हैं पटाखे , जेएसपीसीबी ने दो घंटे की अनुमति










संबंधित समाचार