बलरामपुर: जागरूकता रैली में सभी से योग अपनाने की अपील

शौर्य चिकित्सा प्राकृतिक एवं योग शिक्षण संस्थान द्वारा योग जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इश मौके पर संस्थान के चेयरमैन ने सभी से योग अपनाने की अपील की। 

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 April 2018, 6:44 PM IST
google-preferred

बलरामपुर: शौर्य चिकित्सा प्राकृतिक एवं योग शिक्षण संस्थान द्वारा योग जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। संस्थान के चेयरमैन डॉ राम नारायण सिंह समारोह में उपस्थित जनता समेत कोयलिया ग्राम सभा में लोगों को योग के लिए जागरूक किया और सभी से योग अपनाने की अपील की। 

 

ग्राम विकास अधिकारी नितेश श्रीवास्तव ने योग के लाभों को बताया। ग्राम पंचायत अधिकारी राहुल शुक्ला एवं जगराम सोनकर ने बताया कि प्रतिदिन सिर्फ 15 मिनट का योगा दिनचर्या में शामिल किया जाए तो हम बहुत हद तक डॉक्टर से दूर रहेंगे।

 

कार्यक्रम में बच्चों से लेकर महिलाओं, बुजुर्गों ने उत्साह पूर्वक उठकर "सुबह करो सब योगा, जीवन सबका सुखमय होगा" एवं "जिसने योगा को अपनाया, उसने रोग को दूर भगाया" इत्यादि नारों के माध्यम से लोगों को जागरुक किया। गुलाब सिंह ने शुगर और ब्लडप्रेशर में लाभकारी योगा की जानकारी दी।

बीजेपी महिला नगरध्यक्ष झुमरी सिंह ने बताया कि गर्भावस्था के समय में योगा किया जाए तो प्रसव के दौरान कष्टों से मुक्ति मिलती है।  स्वस्थ रुप से बच्चे जन्म लेते हैं। डॉ पम्मी पांडे एवं मनीषा सिंह, संगम लाल, अभिषेक सिंह, नवाब अली, शिवकुमार, रामदास, सुधीर कुमार मिश्रा, आदि ने अपने विचारों को रखा। अंत में ग्राम सभा के बच्चों को चेचक की दवा पिलाकर डॉ राम नारायण सिंह द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया तथा 21 जून को योगा दिवस को सफल बनाने का आवाहन भी किया।
 

No related posts found.