बलरामपुर: मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए कार्यशाला आयोजित, दिये गये कई निर्देश

डीएन ब्यूरो

बलरामपुर में मतदाता सूची पुनरीक्षण के कार्यशाला का आयोजन भारतीय जनता पार्टी कार्यालय अटल भवन तुलसी पार्क में संपन्न हुआ। पूरी खबर..

मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए आयोजित कार्यशाला
मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए आयोजित कार्यशाला


बलरामपुर:भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के अटल भवन तुलसी पार्क में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। श्रावस्ती सांसद दद्दन मिश्रा मतदाता सूची पुनरीक्षण हेतु व्यापक चर्चा करते हुए कहा कि बूथ बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को जागरुक होकर बीएलओ के माध्यम से संपन्न कराना है।

यह भी पढ़ें: बलरामपुर: वेतन वृद्धि की मांगों को लेकर ग्राम पंचायत अधिकारियों का धरना प्रदर्शन

मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए आयोजित कार्यशाला में मौजूद लोग

वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण का कार्य जल्दी संपन्न कराना है। इसके लिए सभी विधानसभाओं में विधानसभा का आयोजन किया जायेगा। तय कार्यक्रम के मुबातिक गैसड़ी विधानसभा 16 जून, तुलसीपुर विधानसभा 17 जून, उतरौला विधानसभा 18 जून, बलरामपुर विधानसभा 19 जून को बैठक किया जाना है। 

यह भी पढ़ें: बलरामपुर: समाधान दिवस पर डीएम ने दिये कई जरूरी निर्देश, कहा- लापरवाही क्षम्य नहीं

बैठक में तुलसीपुर के विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, जिला महामंत्री डॉ अजय सिंह पिंकू, मतदाता पुनरीक्षण  कार्यक्रम के प्रभारी प्रदीप सिंह ने अपने सुझाव विचार व्यक्त किए। वहीं इस अवसर पर परमजीत सिंह, कुसुम चौहान, अनूप चंद गुप्ता, प्रदीप सिंह, रामकरण मिश्रा, पवन वर्मा विजय श्रीवास्तव, जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह, कोषाध्यक्ष हरिश्चंद्र गोयल, वरुण सिंह मोनू, सेतुबंधु तिवारी,अजय कृष्ण पांडे, मोतीलाल जायसवाल आदि मौजूद रहे।










संबंधित समाचार