बलरामपुर: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने यूपी में पीएम मोदी के मंच से दिया जोशीला भाषण, गिनाईं अब तक की उपलब्धियां

डीएन ब्यूरो

भारत सरकार के जल शक्ति मंत्री और जोधपुर के सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में पीएम नरेन्द्र मोदी के मंच से जोशीला भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने सात साल के दौरान की प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की उपलब्धियां एक-एक कर गिनाईं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

बलरामपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करते केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत
बलरामपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करते केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत


बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में 9,800 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 'सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना' राष्ट्र को समर्पित करने पहुंचे पीएम नरेन्द्र मोदी के मंच से केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोशीला भाषण देकर जनता को लुभा दिया।

शेखावत ने तीन बार जय-जय श्री राम के नारे के साथ अपने भाषण की शुरूआत कर माहौल को गर्मा दिया।

डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढ़ें केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के भाषण की प्रमुख बातें:

1) पीएम मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2014 के बाद से इस देश में विकास के अनेक नये कीर्तिमानों को बनते देश की जनता ने देखा है

2) साल 2014 में देश की राजनीति की समीक्षा करने वाला कोई भी व्यक्ति या संगठन इस बात की भी कल्पना नहीं करता था देश में पूर्ण बहुमत वाली किसी एक पार्टी की सरकार बनेगी लेकिन उस समय देश और उत्तर प्रदेश की जनता ने जो आशीर्वाद दिया उसका परिणाम आज सात साल बाद देश में विकास के नये आयामों के रूप में दिख रही है।

3) साधारण मनुष्य के जीवन में बदलाव लाने के लिये हमारी सरकार ने जो फैसले लिये, उनका परिणाम आज हर व्यक्ति देख पा रहा है।

4) लोगों के जीवन में निश्चित रूप से सकारात्मक परिवर्तन आया है। गुणात्मक परिवर्तन आया है। 

5) इसके साथ ही देश के किसानों की आय को दोगुना करने के लक्ष्य को हमने पाया है। भारत किसानों का देश है। भारत कृषि प्रधान अर्थव्यस्था वाला देश है। 

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के भाषण से लोगों में भरा जोश

6) किसान की आमदनी को बढ़ाने के लक्ष्य के लिये प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में सात साल में जो ये यात्रा चली है, मैं मानता हूं कि आज उत्तर प्रदेश में उस यात्रा का एक स्वर्णिम सूर्योदय हुआ है। 

7) 2014 से पहले हमारे देश में किसानों को लेकर बहुत बातें होती थीं। किसानों के कल्याण के नारे लगते थे लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं होता था। 

8) किसानों के कल्याण के लिये लिये, कृषि क्षेत्र के लिये, किस तरह योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा सके, उनके लिये पहले की सरकारों के पास न तो कोई दिशा थी, न तो नीति थी और न ही कोई मार्ग था।

9) हमारी सरकार ने किसानों के हित में कई अभूतपूर्व फैसले लिये। किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने का संकल्प लिया। इस दिशा में कई परियोजनाओं पर काम हुआ और मौजूदा परियोजना हमारे इसी संकल्प का नतीजा है।

10) सरयू नहर परियोजना पिछले 40 सालों से लंबित थी। यह इकलौती परियोजना नहीं, ऐसी कई परियोजनाएं लंबित थी। 

11) देश के पीएम मोदी ने पिछले कार्यकाल में तय किया कि देश की जनता का लाखों करोड़ों रूपये जिन परियोजनाओं में लगा हुआ है, किसान जिस परियोजना का सालों से इंतजार कर रहे थे। पीएम मोदी ने 7 सालों में किसानों के सपनों को पूरा किया।

12) 70 हजार करोड़ रूपये के निवेश से 99 तरह की ऐसी परियोजनाओं चिन्हित की गई। मैं आज खुशी से कह सकता हूं कि जिस तरह से सरयू नहर परियोजना का लोकार्पण हो रहा है, उसी तरह देश में ऐसी 63 परियोजनाएं हैं, जो या तो पूरी हो चुकी है या पूरी होने के कगार पर है।

13) पीएम मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत 4 परियोजनाएं चिन्हित की गई थी। मिर्जापुर और इलाहाबाद की जनता को उसका लाभ मिल चुका है।

14) बुंदेलखंड के लोगों और किसानों की प्यास बुझाने के लिये पीएम मोदी ने हाल में एक बड़ी परियोजना का उद्घाटन किया।
 
  










संबंधित समाचार