बलरामपुर: सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर तीन दिवसीय लोक कल्याण मेला

यूपी सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर जिला प्रशासन द्वारा तीन दिवसीय लोक कल्याण मेला का आयोजन विकास भवन के परिसर में अयोजित किया जा रहा है। पूरी खबर..

Updated : 5 April 2018, 7:15 PM IST
google-preferred

बलरामपुर: यूपी सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर जिला प्रशासन द्वारा तीन दिवसीय लोक कल्याण मेला का आयोजन विकास भवन के परिसर में अयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सदर विधायक पल्टूराम और तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ल द्वारा फीता काटकर व दीप प्रज्जवलन कर मेले का शुभारंभ किया गया।

लोककल्याण मेले में कृषि विभाग द्वारा विभिन्न तरह के स्टाल,  पशुपालन विभाग, लघु सिंचाई विभाग, समाज कल्याण विभाग, दिव्यांगजन विभाग, महिला कल्याण विभाग, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, जल निगम, प्रधानमंत्री उज्जवला गैस कनेक्शन, किसान क्रेडिट कार्ड, पंचायतीराज विभाग द्वारा स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण), इफको के विभिन्न उत्पाद, स्वास्थ्य विभाग, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन रोग मुक्त जैसे कई विभागों द्वारा भागीदारी की जा रही है।

सूचना विभाग द्वारा सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर चित्र प्रदर्शनी, पुस्तकों का वितरण आदि विभिन्न स्टालों पर मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा मेले में आये हुए आम जनमानस के लिये किया जा रहा है।

सदर विधायक पल्टूराम ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनमानस तक पंहुचाने एवं पात्र लाभार्थी को लाभ दिलाने के लिए इस मेले का आयोजन किया गया है।

विधायक तुलसीपुर कैलाशनाथ शुक्ल ने कहा कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी अपने-अपने विभागों से संबन्धित विस्तृत जानकारी लोगों तक पहुंचाये और आनलाइन पंजीकरण की जटिलता को सरल बनाने के लिए लोगों को प्रचार-प्रसार व व्यक्तिगत जानकारी प्रदान करें।

उप निदेशक कृषि रामबचनराम ने कृषि विभाग से संबन्धित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में डीडीओ शिवकुमार सिंह, पीडी जर्नादन सिंह, डीएसओं ब्रजेश मिश्रा, जिला उद्यान अधिकारी, डीपीआरओ,  पीईवीके श्रीवास्तव व अन्य संबंधित अधिकारीगण एवं लोग मौजूद रहे।
 

Published : 
  • 5 April 2018, 7:15 PM IST

Related News

No related posts found.