Balrampur Crime : शिक्षा के मंदिर में चोरों ने मचाया तांडव, ताला तोड़कर कई सामान चोरी

यूपी के बलरामपुर में चोरों का आतंक बढ़ चुका है। चोर ने शिक्षा के मंदिर में धावा बोला है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 10 April 2025, 1:58 PM IST
google-preferred

बलरामपुर: पूर्व माध्यमिक विद्यालय विशुनापुर शिक्षा क्षेत्र बलरामपुर में बुधवार की देर रात चोरों ने विद्यालय का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार,  यह जानकारी विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. कल्पना सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि सुबह रसोइया राधा ने सूचना दी कि विद्यालय का ताला तोड़कर सामान चोरी हो गया है।

मौके पर पहुंचने पर पता चला कि विद्यालय से दो बड़े एल्युमिनियम के भगौने, दो बड़े ढक्कन वाले भगोने, दो बड़ी थाली, एक स्टील की बाल्टी, एक बड़ा यूनाइटेड प्रेशर कुकर, बीस नई चटाई, दो बोरी चावल, एक बोरी गेहूं, खेलकूद का सामान आदि गायब था।

चोरी की घटना की सूचना कोतवाली देहात को दे दी गई है। मौके पर पहुंचे प्रभारी किसलय मिश्रा ने बताया कि प्रधानाध्यापिका की तहरीर मिली है जांच की जा रही है। जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Published : 
  • 10 April 2025, 1:58 PM IST

Advertisement
Advertisement