आदि शक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल में खास आयोजन, मनाया ये खास उत्सव
आदि शक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल, तुलसीपुर में विश्व धरोहर महाकुंभ विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बलरामपुर: शुक्रवार को आदि शक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल, तुलसीपुर में “विश्व धरोहर महाकुंभ 2025 - सनातन धर्म की अभिव्यक्ति” विषय पर एक दिवसीय भव्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के संरक्षक आदि शक्ति मां पाटेश्वरी शक्ति पीठ देवी पाटन के पीठाधीश्वर योगी मिथलेश नाथ थे तथा मुख्य अतिथि मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रविशंकर सिंह थे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कार्यक्रम का शुभारंभ ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा तथा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. डीपी सिंह तथा कुलपति ने दीप प्रज्वलित कर संगोष्ठी सत्र का औपचारिक उद्घाटन किया। प्राचार्य प्रोफेसर डीपी सिंह ने अतिथियों का अंगवस्त्र तथा रामचरितमानस भेंट कर हार्दिक स्वागत तथा सम्मान किया।
यह भी पढ़ें |
बलरामपुर: महाकुंभ मेले को लेकर भारत नेपाल सीमा पर बढ़ी चौकसी, जवानों ने किया गश्त
विद्यालय में आयोजित इस संगोष्ठी में प्राचार्य ने इस बात पर जोर दिया कि महाकुंभ न केवल एक धार्मिक आयोजन है, बल्कि यह भारतीय सनातन संस्कृति और सामाजिक-सांस्कृतिक सद्भाव की जीवंत विरासत का प्रतीक भी है। मुख्य वक्ता कुलपति प्रोफेसर रविशंकर सिंह ने महाकुंभ की ऐतिहासिक परंपरा, वैदिक साक्ष्यों और समुद्र मंथन से लेकर आधुनिक समय तक की घटनाओं को जोड़ते हुए सनातन धर्म की गहराइयों को विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत किया।
उन्होंने बताया कि लाखों श्रद्धालुओं की उपस्थिति के बावजूद महाकुंभ में अनुशासन, सद्भाव और सौहार्द की भावना अद्भुत रही है, जिसने आज के परिप्रेक्ष्य में भारतीय संस्कृति को एक नई दिशा दी है। संगोष्ठी के अंत में विद्यालय के उप प्राचार्य उमानाथ पांडेय ने सभी अतिथियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की सफलता पर सभी को बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, विद्यार्थी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें |
Balrampur: पुल के नीचे मिला अधजला शव, इलाके में मचा हड़कंप