

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एसपी कार्यालय के सभागर में विचार गोष्ठी का आयोजन एएसपी शैलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में किया गया।
बलरामपुर: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर वर्ष, 8 मार्च को मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 6 मार्च को एसपी कार्यालय के सभागर में विचार गोष्ठी का आयोजन एएसपी शैलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
इस दौरान जिले के सभी थानो में नियुक्त एंटी रोमियो दल और महिला सम्मान प्रकोष्ठ के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ क्षेत्राधिकारी मनोज यादव मौजूद रहे। गोष्ठी में सभी ने महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार रखे।
इस दौरान गोष्ठी को संबोधित करते हुए एएसपी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने थाना क्षेत्रों में महिला सशक्तिकरण व महिला सम्बन्धी अपराध से महिलाओ को राहत दिलाने वाली रानी लक्ष्मीबाई व बाल सम्मान कोष योजना के तहत दी जाने वाली आर्थिक सहयता के बारे में जागरूक करे। इस दौरान महिला सशक्तिकरण के लिए बेहतर काम करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया, जिसमे महिला थाना प्रभारी उपनिरीक्षक मीना सिंह व कांस्टेबल निहारिका सिंह शामिल है।
No related posts found.