Site icon Hindi Dynamite News

बलरामपुर: रिश्वतखोरों की खैर नहीं… अब सादे कपड़ों में घूमेगी एंटी करप्शन टीम

बलरामपुर जिले में भी अब एंटी करप्शन टीम की टीम सादे कपड़ों में घूमेंगे। ये गुप्त सूचनाओं के एकत्रीकरण के साथ ही घूसखोर अधिकारियों व कर्मचारियों को दबोचने का काम भी करेंगे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलरामपुर: रिश्वतखोरों की खैर नहीं… अब सादे कपड़ों में घूमेगी एंटी करप्शन टीम

बलरामपुर: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद अब जिले में भी एंटी करप्शन की इंटेलीजेंस यूनिट की स्थापना की गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एंटी करप्शन टीम में मुख्य आरक्षी के साथ दो सिपाहियों की नियुक्ति की गई है।

भ्रष्टाचार पर लगेगा अंकुश

एंटी करप्शन टीम की जिले में हलचल के बाद भ्रष्टाचार पर अंकुश लगने की संभावना जताई जा रही है। सादे कपड़ों में यह टीम किस विभाग की निगरानी कर रही हो यह किसी को पता नहीं होगा। इससे घूसखोर अधिकारी और कर्मचारियों के कार्य शैली पर अंकुश लगेगा।

पहले भी हो चुकी है कार्यवाही

एंटी करप्शन की गोंडा टीम ने पहले भी भ्रष्टाचार के मामलों का उजागर किया है। फिर चाहे वह होमगार्ड विभाग में घूसखोरी का मामला हो या 2023 में पुलिस विभाग का बड़ा मामला, जिसमें दो पुलिस कर्मियों को जेल भी जाना पड़ा था।

जिले में यूनिट की स्थापना जरूरी थी। सीमावर्ती जिला होने के कारण यहां भ्रष्टाचार, तस्करी व अवैध कारोबार की संभावना बढ़ जाती है ऐसे में यूनिट के स्थापना से ऐसे कारोबार एवं इनमें लिप्त लोगों के चेहरे सामने आने की संभावना बढ़ सकती है।

जुटाएंगे गुप्त सूचनाएं

जिले में खोली गई एंटी करप्शन की इंटेलीजेंस यूनिट फिलहाल गोंडा यूनिट से जुड़ कर ही काम करेगी। जिले की यूनिट के पुलिस कर्मी गुप्त रूप से सूचनाएं एकत्र करेंगे। जिसके बाद किसी भी भ्रष्टाचार मामले में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया वही से की जाएगी।

Exit mobile version