Site icon Hindi Dynamite News

UP Board परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन करेंगे 900 से अधिक शिक्षक, DIOS ने दी जानकारी

बलरामपुर जिले में 19 मार्च से एमपीपी इंटर कॉलेज केंद्र पर 950 शिक्षक यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करेंगे। जिसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Board परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन करेंगे 900 से अधिक शिक्षक, DIOS ने दी जानकारी

बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के एमपीपी इंटर कॉलेज केंद्र पर बुधवार से यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा। डीआईओएस मृदुला आनंद ने बताया कि मूल्यांकन को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जिला विद्यालय निरीक्षक मृदुला आनंद ने बताया कि 19 मार्च से शुरू होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षाओं के उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।

शिक्षकों को दिया गया प्रषिक्षण 
डीआईओएस मृदुला आनंद ने बताया कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं के मूल्यांकन से पूर्व, मूल्यांकन कार्य में लगे सभी शिक्षकों को मंगलवार को प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने आगे बताया कि मूल्यांकन कार्य के लिए लगभग 950 शिक्षकों को लगाया गया है।

लापरवाही पर होगी कार्यवाही
डीआईओएस मृदुला आनंद ने कहा कि मूल्यांकन कार्य में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी शिक्षकों को निर्देशित किया है कि समय से ड्यूटी लेकर वह पूरी निष्ठा व ईमानदारी से मूल्यांकन कार्य करे।

समय से पूरा होगा मूल्यांकन
यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन समय से पूरा कर लिया जाएगा। इसीलिए प्रथम दिन से ही मूल्यांकन काम शुरू कर दिया गया था। डीआईओएस ने बताया, पर्याप्त शिक्षकों को इस कार्य में लगाया गया है। आवश्यकता पड़ने पर शिक्षकों की संख्या बढ़ा दी जाएगी।

रैंडम होगी मूल्यांकन की जांच
डीआईओएस मृदुला आनंद ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं की निष्ठा बनाए रखने के लिए मूल्यांकन की गई उत्तर पुस्तिकाओं की जांच भी कराई जाएगी। उन्होंने सभी शिक्षकों को निर्देशित किया है कि मूल्यांकन कार्य पूरी क्षमता और कुशलता से करें।

Exit mobile version