

यूपी के बलरामपुर में एक बुजुर्ग की मौत उस समय हो गई जब वह भेड़ चरा रहा था । पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
बलरामपुर: जनपद के ग्राम अमवा के पास स्थित नहर किनारे भेड़ चरा रहे वृद्व की नहर में डूबने से मौत हो गई। पैर फिसलने के कारण वृद्व पानी में डूब गया था, जिससे यह घटना घटी। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बूरा हाल है। मृतक वृद्ध का नाम सिया राम पाल है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, बता दें कि आज दिन सोमवार को ग्राम अमवा निवासी 60 वर्षीय वृद्ध सिया राम पाल पुत्र रामबरन पाल नहर के किनारे भेड़ चरा रहा था। इस दौरान भेड़ को पानी पिलाने के लिए वह नहर के पास गया, जिससे उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में जाने के कारण डूब गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया है। वहीं इस पूरे मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
No related posts found.