बलरामपुर: गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ की गोष्ठी में यूपी में शराब बंदी की मांग

डीएन संवाददाता

प्रदेश में शराब बंदी को लेकर चल रही मांग अब जोर पकड़ती दिख रही है। इसी सिलसिले में बलरामपुर में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। पूरी खबर...

 गोष्ठी में मौजूद लोग
गोष्ठी में मौजूद लोग


बलरामपुर: गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगड़ में लखनऊ में 8 अप्रैल को होने वाले विराट कार्यक्रम व्यसन मुक्ति संकल्प समारोह में शिरकत करने के लिये जिला स्तरीय गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में उत्तर प्रदेश में नशे की बिक्री को बंद करने की मांग की गयी।

गोष्ठी की शुरुआत गायत्री मंत्र और गुरु वंदना के साथ की गई। गायत्री परिवार के जिला संयोजक सत्यप्रकाश शुक्ल ने कहा कि नशा समाज, व्यक्ति व राष्ट्र सभी के लिए घातक है, इसलिये उत्तर प्रदेश सरकार को राज्य में नशा बिक्री बंद कर देनी चाहिए। 

युवा मार्गदर्शक कृष्ण कुमार कश्यप ने कहा कि बलरामपुर जिले से एक लाख रुपये का सहयोग राशि लखनऊ कार्यक्रम में दिए जाने का संकल्प लिया। बलरामपुर सदर युवा प्रकोष्ठ के प्रभारी सुनील कुमार वर्मा ने हस्ताक्षर अभियान को गति देकर एक सप्ताह में समाप्त करने की बात कही। बालसंस्कार स्कूल के बच्चों ने नशा मुक्ति पर आधारित नाटिका का मंचन किया। बच्चों के इस नाटक ने वहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया।

 










संबंधित समाचार