

बलरामपुर के प्राथमिक विद्यालय धुसाह प्रथम, विकास खंड में गुरूवार को अध्ययनरत 200 स्कूली बच्चों को निःशुल्क बैग वितरण किया गया। बैग वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी राकेश मिश्र रहे।
बलरामपुर: प्राथमिक विद्यालय धुसाह प्रथम, विकास खंड में गुरूवार को अध्ययनरत 200 बच्चों को निःशुल्क बैग वितरण किया गया। बैग वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी राकेश मिश्र रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी राकेश मिश्रा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत की प्रस्तुती की। कार्यक्रम में बीडीओ सदर अरूण मिश्र, ओपी कुशवाहा, आशुतोष मिश्र, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रतिमा सिह, उन्नति सिंह, विभा पाडेय, देवेश मिश्र, अनीता सिंह सहित बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:बलरामपुर-मासूम को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतरी जनता
इस दौरान जिलाधिकारी श्री मिश्र ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने उपस्थित ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी अपने घर मे शौचालय बनवाएं, शौच हेतु बाहर न जाएं। जिसके पास शौचालय न हो वह हमें तत्काल अवगत कराएं, हम उसे शौचालय उपल्ब्ध करायेगे। उन्होंने कहा कि विद्यालय को अच्छा स्वच्छ बनाने में आप सभी के सहयोग की आवश्यकता है।
यह भी पढ़ें: बलरामपुर- अनियंत्रित बस पेड़ से टकराई, 1 की मौत, कई घायल
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेश यादव ने विद्यालय के समस्त अध्यापको का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2017 को हमारे इस विद्यालय के बच्चों में और कॉवेन्ट विद्यालय के बच्चों में प्रतियोगिता करायी जाएगी। मुझे पूरा भरोसा है कि इस प्रतियोगिता में हमारे बच्चे ही आगे रहेंगे।
इस अवसर पर कक्षा-2 में अध्ययनरत सौरभ यादव ने अंग्रेजी कविता पर खुश होकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलरामपुर ने 500 का नकद पुरस्कार दिया। जिलाधिकारी, बलरामपुर ने प्रिय पटेल और दुर्गेश कक्षा-3 को अंग्रेजी में कविता सुनाने पर 500-500 का नकद पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया।
No related posts found.