बलरामपुर: आबकारी विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, लाखों की अंग्रेजी शराब पर चलाया बुलडोजर

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में आबकारी विभाग ने बड़ी मात्रा में शराब की खेप को बरामद किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



बलरामपुर: जिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग ने बड़ी संख्या में छापेमारी की। इस दौरान 40 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब के जखीरे को नष्ट किया गया। वही 1232 लीटर अवैध शराब बरामद कर पुलिस ने चार लोगों को जेल भेज दिया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जिला आबकारी अधिकारी एमपी सिंह ने बताया की डीएम अरविंद सिंह के निर्देश पर जिले भर में छापेमारी की गई। इस दौरान दुकानों से बड़ी संख्या में काल बाधित शराब का जखीरा मिला जिसे जब्त किया गया। 

डीएम के निर्देश पर 40 लाख रुपए के 464 पेटी विदेशी शराब जिसमे 5472 पौवे, 2256 व 3072 बोतल शराब को कार्यकारी मजिस्ट्रेट द्वारा वीडियोग्राफी कराते हुए नष्ट कराई गई। 

डीएम ने कार्यकारी मजिस्ट्रेट संजीव यादव की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम गठित की थी। जिसमे मजिस्ट्रेट संजीव यादव, उपायुक्त आबकारी देवीपाटन मंडल दिलीप कुमार मणि तिवारी व जिला आबकारी अधिकारी एमपी सिंह शामिल थे।

जिले के 342 स्थानों पर की गई छापेमारी में 1032 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया। इस संबंध में सुसंगत धाराओं में 44 मुकदमे दर्ज कर 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिसमे से चार लोगो को जेल भेजा गया। 

जिला अधिकारी अरविंद सिंह ने बताया कि चुनाव को देखते हुए अवैध शराब बनाने व बेचने वालो के खिलाफ पैनी नजर रखी जा रही है। अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी। स्वतंत्र एवम निष्पक्ष चुनाव के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है।










संबंधित समाचार