बलरामपुर : स्कूल चलो अभियान और संचारी रोग नियंत्रण के लिये निकाली रैली

डीएन संवाददाता

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने रैली में उपस्थित अभिभावकों एवं शिक्षकों को जागरूक करते हुए कहा कि वे सभी बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन परिषदीय विद्यालय में ही करायें और कोई भी बच्चा विद्यालय जाने से वंचित न रहे।

 रैली को हरी झंड़ी दिखाते न्याय पंचायत प्रभारी सुरेंद्र नाथ
रैली को हरी झंड़ी दिखाते न्याय पंचायत प्रभारी सुरेंद्र नाथ


बलरामपुर: गैसड़ी के अंतर्गत न्याय पंचायत संसाधन केंद्र नगई में न्याय पंचायत प्रभारी सुरेंद्र नाथ के नेतृत्व में स्कूल चलो अभियान एवं संचारी रोग नियंत्रण स्वच्छता पखवाड़ा रैली निकाली गई। रैली को मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेश यादव ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी हृदय शंकर लाल श्रीवास्तव ने की।

 

यह भी पढ़ें | सिद्धार्थनगर के प्राथमिक विद्यालय में स्कूल चलो अभियान रैली का आयोजन

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने रैली में उपस्थित अभिभावकों एवं शिक्षकों को जागरूक करते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि सभी बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन परिषदीय विद्यालय में ही करायें। कोई भी बच्चा विद्यालय जाने से वंचित न रहे। परिषदीय विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने के लिये सरकार ने बहुत सारी सुविधाएं निःशुल्क सुविधाएं जिसमें निःशुल्क शिक्षा, पाठ्य पुस्तक, यूनिफार्म, स्वेटर, बैग, जूता मोजा एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन,फल तथा दूध का वितरण आदि शामिल है।

 

यह भी पढ़ें | बलरामपुर: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने यूपी में पीएम मोदी के मंच से दिया जोशीला भाषण, गिनाईं अब तक की उपलब्धियां

रैली समाप्ति के पश्चात नामांकन मेला में नवप्रवेशी बच्चों को पुस्तक एवं बैग वितरित किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षकों को विद्यालय में सभी बच्चों के नामांकन के लिए घर-घर जा कर संपर्क करने का निर्देश दिया। रैली में डॉ अनूप कुमार सिंह, राकेश मिश्र, चंद्रप्रकाश यादव, साई चन्दन सिंह,अनिल कुमार, राहुल मिश्र, डीपी वर्मा, मंगल चंद, नीतू पाल, तुलसी राम, मालिक सईद, अम्बरीष मिश्र, लोकेश, अर्जुन कटियार सहित न्याय पंचायत नगई के समस्त प्राथमिक विद्यालय व उच्चर प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।










संबंधित समाचार