बलरामपुर: ब्राह्मण समाज के विरूद्ध अभद्र टिप्पणी को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

डीएन ब्यूरो

बलरामपुर के सदर ब्लाक पर तैनात अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता द्वारा ब्राहमण समाज के विरूद्ध अभद्र टिप्पणी को लेकर अखिल भारतीय ब्राम्हण जन कल्याण समिति ने जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है।



बलरामपुर: सदर ब्लाक पर तैनात अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता द्वारा ब्राहमण समाज के विरूद्ध अभद्र टिप्पणी करने का मामला शांत होता नही नजर आ रहा है। मामले को लकर सौरभ त्रिपाठी मंडल अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राम्हण जन कल्याण समिति ने जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें | बलरामपुर में 'मतदाता जागरुकता रथ' बना आकर्षण का केन्द्र

 

सौरभ त्रिपाठी ने बताया कि सदर ब्लाक में तैनात अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता ने ग्राम विकास सचिव अजय कुमार यादव से दूरभाष पर वार्ता के दौरान ब्राम्हण जाति विशेष के खिलाफ अभद्र, आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए गालियां दी थी। जिससे ब्राम्हण समाज में रोष व्याप्त है। एक जिम्मेदार अधिकारी द्वारा किसी जाति विशेष के विरूद्ध ऐसी भाषा का प्रयोग कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें | अखिलेश: भाजपा यूपी में बाजी हार गई है

उन्होंने बताया कि पूर्व में भी ब्राहम्ण समाज के विरूद्ध ऐसे शब्दों का प्रयोग किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र कार्रवाई नही हुई तो ब्राम्हण समाज आन्दोलन व प्रदर्शन के लिए विवश होगा। इस दौरान बड़ी संख्या ब्राम्हण समाज के लोग मौजूद रहे। 










संबंधित समाचार