बलरामपुर में NCC बी सर्टिफिकेट परीक्षा का आयोजन, जानिये कितने कॉलेज और कैडेट्स हुए शामिल

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बलरामपूर में NCC (B) सर्टिफिकेट के लिए आयोजित परीक्षा में 506 कैडेट्स सम्मिलित हुए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

एनसीसी  सर्टिफिकेट परीक्षा में उमड़ी छात्रों की भीड़
एनसीसी सर्टिफिकेट परीक्षा में उमड़ी छात्रों की भीड़


बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में 51वीं बटालियन द्वारा NCC (B) सर्टिफिकेट के लिए आयोजित परीक्षा रविवार को एमएलके पी जी कॉलेज परिसर में सम्पन्न हुई, जिसमें 506 कैडेट्स सम्मिलित हुए। 

बटालियन के सूबेदार मेजर रामनिवास ने बताया कि एनसीसी बस्ती के कमान अधिकारी कर्नल प्रशांत कुमार की निगरानी में परीक्षा प्रारंभ हुई। परीक्षा की शुचिता बनाये रखने के लिए पूरी परीक्षा की वीडियोग्राफी कराई गई। परीक्षा में बटालियन के कुल 18 कॉलेज के 534 में से 506 कैडेट्स सम्मिलित हुए।

यह भी पढ़ें | अखिलेश: भाजपा यूपी में बाजी हार गई है

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए 48 बटालियन गोण्डा  के  एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल रंजोत सिंह, बालिका इंटर कॉलेज की मेजर वंदना पाण्डेय, एम पी पी इंटर कॉलेज के लेफ्टिनेंट मदन लाल, एम एल के पी जी कॉलेज के लेफ्टिनेंट डॉ देवेंद्र कुमार चौहान, बटालियन के सूबेदार आनरी कैप्टन गुरनैल सिंह व सूबेदार सुखविंदर सिंह परीक्षा बोर्ड के सदस्य नियुक्त किए गए थे।

यह भी पढ़ें | बलरामपुर की जनता बोली: मोदी जी हमें भाषण नहीं, कार्रवाई चाहिए

इससे पूर्व शनिवार को प्रैक्टिकल तथा रविवार को लिखित परीक्षा सम्पन्न हुई।










संबंधित समाचार