बलरामपुर: नेपाल सीमा पर पशु तस्करों के कब्जे से 37 बैल मुक्त

डीएन संवाददाता

नेपाल लेकर जा रहे पशु तस्करों के कब्जे से 37 बैलों को मुक्त करा लिया लेकिन पुलिस की गाड़ी देखते ही पशु तस्कर भाग निकलने में सफल रहे।

पशु तस्करों से मुक्त बैल
पशु तस्करों से मुक्त बैल


बलरामपुर: पुलिस ने पशु तस्करों के कब्जे से 37 बैलों को  मुक्त करा लिया। पशु तस्कर इन मवेशियों को नेपाल लेकर जा रहे थे। इनमें से दो मवेशियों की मौत हो गयी। पशु तस्कर पुलिस को देखकर भाग निकले।

 

पचपेड़वा थानाध्यक्ष अभिषेक सिरोही ने बताया कि शुक्रवार की रात को तकरीबन ढाई बजे मुखबिर की सूचना मिली की पशु तस्कर 37 गौवंशों को नेपाल लेकर जा रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घेरा बंदी शुरू की। भाथर रेलवे स्टेशन के बाद पुलिस की गाड़ी देखते ही पशु तस्कर भाग निकले। 

बैलों को थाने लाते समय दो बैल ट्रेन की चपेट में  आ गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस शेष 35 बैलों को थाने ले आई। सभी बैलों को ग्राम प्रधान, चैकीदार व होमगार्ड के देखरेख में किसानों को आईडी लेकर सौंप दिया गया। पुलिस टीम में एसआई मनोज सिंह, गौरव सिंह, पंकज सिंह, रवि मिश्रा थे। 










संबंधित समाचार