बलिया: युवक ने DM-SP के सामने खुद पर घोंपा चाकू, समाधान दिवस में खलबली, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के बांसडीह तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एक युवक ने डीएम-एसपी के सामने खुद पर चाकू घोंप दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



बलिया: जनपद के बांसडीह तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के सामने खुद को चाकू मार दिया। युवक अपनी मां के साथ समाधान दिवस में पहुंचा था। अचान आक्रोशिथ होने के बाद युवक ने यह आत्मघाती कदम उठाया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक युवक द्वारा खुद चाकू मारता देख डीएम और एसपी के साथ ही सभी लोग अवाक रह गए। एसपी ने कूदकर उसे ऐसा करने से रोकने की कोशिश की। इस बीच युवक जख्मी हो चुका था। पुलिसकर्मियों ने उसे आनन-फानन अस्पताल पहुंचाया। 

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के पिंडहरा निवासी सनोज गोंड (19) पुत्र बेचू गोंड ने दो-तीन लोगों से मिलकर जमीन खरीदी थी। उसका कुछ लोगों से रास्ते और छज्जे का विवाद चल रहा था। शिकायत हो रही थी, लेकिन प्रभावी कार्रवाई नहीं हो रही थी। 

सनोज गोंड शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत लेकर सनोज अपनी मां के साथ पहुंचा। उसने कहा कि इस बार इंसाफ नहीं मिला तो आत्महत्या कर लेगा। अधिकारी कुछ कहते, उससे पहले ही युवक ने चाकू निकालकर खुद पर हमला कर दिया। 

कोतवाल स्वतंत्र कुमार सिंह सहित पुलिस फोर्स ने युवक को पकड़ कर काबू में लिया और सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बांसडीह पहुंचाया। चिकत्सकों ने बताया कि युवक को मामूली चोंटे लगी है। मरहम पट्टी कर युवक को घर भेज दिया गया।

इस प्रकरण में डीएम रविन्द्र कुमार ने बताया कि युवक को समुचित इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। उसकी शिकायत के त्वरित समाधान के लिए उपजिलाधिकारी को निर्देशित कर दिया गया है। वहीं एसपी ने बताया कि युवक का पट्टीदारों के साथ विवाद चल रहा था। पुलिस प्रशासन द्वारा भी कई बार मौके जाकर दोनों पक्षों से बात की गई थी। युवक द्वारा थाने पर भी कई बार हंगामा का प्रयास किया जा चुका है।










संबंधित समाचार